CG- विश्वविद्यालय और कॉलेज आज से शुरू: वार्षिक परीक्षाएं भी ऑफलाइन.... प्रदेश के सभी विवि-कॉलेज 22 दिन बाद आज से खुलने लगेंगे.... उच्च शिक्षा विभाग ने जारी किया आदेश.... पढ़िए गाइडलाइन.... देखें आदेश......

Universities and Colleges started All university-colleges in the state will start opening from today

CG- विश्वविद्यालय और कॉलेज आज से शुरू: वार्षिक परीक्षाएं भी ऑफलाइन.... प्रदेश के सभी विवि-कॉलेज 22 दिन बाद आज से खुलने लगेंगे.... उच्च शिक्षा विभाग ने जारी किया आदेश.... पढ़िए गाइडलाइन.... देखें आदेश......

...

रायपुर। छत्तीसगढ़ शासन के उच्च शिक्षा विभाग ने आदेश जारी किया है। विश्वविद्यालयो / महाविद्यालयों में कार्यरत शैक्षणिक एवं अशैक्षणिक अमलों की 100 प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित किया जाने के निर्देश दिए हैं। शैक्षणिक अमलो द्वारा महाविद्यालय में उपस्थित रहकर समय-सारिणी अनुसार ऑनलाईन/ऑफलाईन कक्षाऐं नियत समय पर लिया जाना सुनिश्चित किया जाने के निर्देश दिए हैं। जिले में संक्रमण दर को ध्यान रखते हुए छात्रों की उपस्थिति सुनिश्चित की जावे । 04 प्रतिशत से कम संक्रमण वाले जिलों में भौतिक रूप से कक्षाओं का संचालन प्रारंभ कर विद्यार्थियों की उपस्थिति सुनिश्चित की जाये। 04 प्रतिशत से अधिक संक्रमण वाले जिलो में स्थानीय प्रशासन द्वारा स्कूलों एवं आंगनबाड़ी हेतु जारी निर्देश के अनुरूप कार्यवाही की जाने के निर्देश दिए हैं।

छत्तीसगढ़ के सभी विश्वविद्यालय और कॉलेज सोमवार, 7 फरवरी से खुलने लगेंगे। जिन जिलों में कोरोना की संक्रमण दर 4 प्रतिशत या उससे कम है। वहां ऑफलाइन पढ़ाई शुरू हो जाएगी। शासन ने 22 दिन बाद एक बार फिर यूनिवर्सिटी व कॉलेजों को खोलने तथा ऑफलाइन क्लास संचालित करने के आदेश जारी कर दिए हैं। जारी आदेश में कहा गया है की कोविड प्रोटोकॉल संबंधी निर्देशों का पालन करना अनिवार्य होगा।

जारी आदेश में आगे कहा गया है की समस्त राजकीय / निजी विश्वविद्यालय / शासकीय एवं निजी महाविद्यालयों में शिक्षा सत्र 2021-22 में अध्ययन-अध्यापन तथा परीक्षाओं के संबंध में आदेश प्रसारित किये गये थे। वर्तमान में प्रदेश के विभिन्न जिलों में कोविड-19 से संकमित प्रकरणों की संख्या में निरंतर कमी दर्ज की जा रही है। अतः यह संशोधित आदेश प्रसारित किये गए हैं।

देखें आदेश