लड़की ने खरीदी 'SEX' नंबर वाली स्कूटी: 'SEX' सीरीज वाली स्कूटी से लड़की का परिवार परेशान.... स्कूटी मिलने के बाद भी नहीं चला पा रही युवती.... घर से भी नहीं निकल पा रही वो.... परिवार भी शर्मिंदगी झेल रहा.....

लड़की ने खरीदी 'SEX' नंबर वाली स्कूटी: 'SEX' सीरीज वाली स्कूटी से लड़की का परिवार परेशान.... स्कूटी मिलने के बाद भी नहीं चला पा रही युवती.... घर से भी नहीं निकल पा रही वो.... परिवार भी शर्मिंदगी झेल रहा.....

...

नई दिल्ली। स्कूटी के नंबर प्लेट की वजह से लड़की को शर्मिंदगी झेलनी पड़ रही है। दिल्ली में एक लड़की स्कूटी होते हुए भी स्कूटी से बाहर नहीं निकलना चाहती, क्योंकि उसकी स्कूटी के नंबर प्लेट पर अक्षर और संख्या के संयोजन से अजीब सा वर्ड बनता है। जिसे अधिकतर लोग बोलने में भी संकोच करते हैं। स्कूटी को आरटीओ की तरफ से जो नंबर मिला उसके बीच के अंको में SEX अल्फाबेट्स थे। स्कूटी का रजिस्ट्रेशन नंबर DL 3 SEX**** है। अब इसकी वजह से उसे आते-जाते लोगों के तंज से लेकर ताने सुनने को मिल रहे हैं। जैसे ही यह नंबर युवती को मिला, लोगों ने देखने के बाद उसका मजाक उड़ाना शुरू कर दिया।

युवती फैशन डिजाइन की स्टूडेंट है। वह जनकपुरी से नोएडा का सफर दिल्ली मेट्रो से करती है। मगर सफर में लगने वाले लंबे समय और भीड़ से बचने के लिए उनसे अपने पापा से स्कूटी खरीदने की गुहार लगाई। पापा ने करीब एक साल बाद उसकी गुहार पर मुहर लगा दी और इसी दिवाली पर युवती को स्कूटी गिफ्ट कर दी। मगर गाड़ी का नंबर कुछ ऐसा मिला, जिसकी वजह से उसे और उसके परिवार को शर्मिंदगी झेलनी पड़ रही है। नई स्कूटी के लिए जनरेटेड नंबर (डीएल3एसईएक्स) युवती को मिला। जैसे ही जनकपुरी से सफर पर नोएडा के लिए निकली, कई लोगों ने मजाक उड़ाए। 

इससे परेशान युवती ने पापा के सामने पूरी दास्तां बयां की। उसकी खुशियां परेशानी में बदली हुई नजर आईं। परिवहन विभाग ने इस पर संज्ञान लेते हुए तत्काल इस नंबर श्रृंखला पर रोक लगा दी है। प्रमुख सचिव (परिवहन) और परिवहन आयुक्त आशीष कुंद्रा ने कहा कि नंबर ऑटो जनरेटेड होते हैं। लोगों की भावनाओं को देखते हुए इस श्रृंखला पर रोक लगा दी गई है। इसकी जगह अब दूसरी श्रृंखला जारी होगी ताकि किसी की भावनाएं आहत न हों। उन्होंने बताया कि किसी भी वाहन के नंबर प्लेट पर सबसे पहले नजर जाती है। अगर नंबर प्रीमियम हो या फिर कोई चूक होने पर भी इसी नंबर का इस्तेमाल सबसे पहले होता है। सामान्य तौर पर वाहनों के नंबर प्लेट के नंबर के संयोजन का कोई खास मतलब नहीं होता है। मगर दिल्ली की एक युवती के लिए नंबर प्लेट ही उनके लिए शर्मिंदगी की वजह बन गया है।