शहर से दूर लावारिस हालत में मिली नीले रंग की कार संदेह है कि बिलासपुर गोलीकांड में की गई होगी यूज पुलिस कर रही उसकी जाँच पढ़े पूरी खबर




बिलासपुर/ न्यायधानी में बिते बुधवार को हुए गोली कांड में पुलिस के हाथ एक अहम् सुराग लगा हैं बताया जा रहा हैं की गोली कांड में यूज़ की गई नीले रंग की कार लवारिश हालत में शहर से लगभग 14 किलोमीटर दूर कोटा भरनी मुख्य मार्ग में मिली हैं सभी आरोपी अब भी फरार हैं वही ह्वाइट कलर की स्विफ्ट के साथ ही आरोपियों की तलाश जारी है बताते चलें कि पुलिस चार्ट टीम बनाकर अज्ञात आरोपियों की तलाश कर रही है घटना के तुरंत बाद बिलासपुर पुलिस ने चारों तरफ नाकेबंदी कर आरोपियों को पकड़ने की कोशिश जरूर की पर उसमें वह नाकाम रही पुलिस अलग-अलग एंगल से घटना की जांच में जुटी है अब तो पुलिस जांच के बाद ही पता चलेगा इस अपराधिक घटना के पीछे आखिर किसका हाथ है कौन बिलासपुर शहर में खुलेआम ऐसी गुंडागर्दी को हवा दे रहा है