CG- उप-तहसील का ऐलान BIG NEWS: CM भूपेश ने की उप तहसील, बैंक, हाई स्कूल, आत्मानंद इंग्लिश स्कूल, बस स्टैण्ड, सड़क निर्माण समेत कई घोषणाएं, पढ़िए......
Announcements made by Chief Minister Bhupesh Baghel in Bhent-Mulaqat organized at village-Sirpur of Mahasamund Assembly Constituency महासमुंद। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा विधानसभा-महासमुंद के ग्राम-सिरपुर में आयोजित भेंट-मुलाकात में की गई घोषणाएं :-




Announcements made by Chief Minister Bhupesh Baghel in Bhent-Mulaqat organized at village-Sirpur of Mahasamund Assembly Constituency
महासमुंद। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा विधानसभा-महासमुंद के ग्राम-सिरपुर में आयोजित भेंट-मुलाकात में की गई घोषणाएं :-
1. ग्राम सिरपुर में जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक की स्थापना की जायेगी ।
2. सिरपुर क्षेत्र के ग्राम पासिद में हाई स्कूल की स्थापना की जायेगी।
3. तुमगांव में उप तहसील की स्थापना की जायेगी।
4. तुमगांव से महासमुंद सड़क चौड़ीकरण की स्वीकृति दी जायेगी।
5. तुमगांव में स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल शुरू की जायेगी।
6. महासमुंद शहर के बाहर बस स्टैण्ड बनाया जायेगा।
7. बावनकेरा से रामाडबरी तक सड़क निर्माण।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल प्रदेशव्यापी भेट-मुलाकात कार्यकम के तहत इन दिनों महासमुंद जिले के प्रवास पर है। इसी दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ग्राम शेर पहुंचे, यहां के किसान मन्नूलाल साहू के घर पर उन्होंने भोजन किया। मन्नूलाल साहू के परिवार ने मुख्यमंत्री का स्वागत तिलक लगाकर और आरती कर पारंपरिक तरीके से किया।
1. A District Cooperative Central Bank will be established in Sirpur.
2. A high school will be built in Sirpur's village Pasid.
3. Sub Tehsil will be established in Tumgaon.
4. Approval will be provided for the widening of Tumgaon to Mahasamund road.
5. Swami Atmanand English Medium School will be started in Tumgaon.
6. A bus stop will be built outside of Mahasamund city.
7. A road will be constructed from Bawankera to Ramadbari.
Chief Minister Bhupesh Baghel reached Gram Panchayat Sirpur under the Mahasamund Assembly constituency for Bhent-Mulaqat