CG -राजधानी में चोरों के हौसले बुलंद : चंद सेकेंड में स्कूटी की डिक्की से पार किए लाखों के गहने, CCTV फुटेज आया सामने…आरोपी की तलाश जारी....
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में चोरों का आतंक बढ़ता ही जा रहा है। अज्ञात चोर ने कुछ ही सेकेंड में सोने-चांदी के गहने पार कर दिए। घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। वहीं शिकायत के बाद पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।




रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में चोरों का आतंक बढ़ता ही जा रहा है। अज्ञात चोर ने कुछ ही सेकेंड में सोने-चांदी के गहने पार कर दिए। घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। वहीं शिकायत के बाद पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।
पूरा मामला देवेंद्र नगर थाना क्षेत्र का है। शिकायतकर्ता पूजा मालू ने देवेंद्र नगर थाना में एफआईआर दर्ज कराई कि वो अपने परिवार के साथ 24 जनवरी की शाम को एमजी रोड के जवाहर नगर में एक क्लीनिक में गई थी। इसके बाद वह अपनी एक्टिवा में बच्चों के साथ देवेंद्र नगर के सेक्टर वन में स्थित टिकटैक जेम जोन पहुंची। उसने अपनी गाड़ी बाहर पार्किंग कर बच्चों को लेकर शॉप के अंदर चली गई।
इतने में एक व्यक्ति गाड़ी के पास आकर फोन में बात करने की एक्टिंग करने लगा और सीट से टिककर खड़ा हो गया। इसके बाद चोर बड़ी चालाकी से डिक्की में मास्टर चाबी फंसाकर उसे खोलने की कोशिश करने लगा। डिक्की खोलते ही चोर ने फौरन गाड़ी के अंदर रखें बैग को निकाला और फरार हो गया।