CG - सड़क सुरक्षा अभियान : जगदलपुर शहर में यातायात पुलिस के द्वारा 34 वां राष्ट्रीय यातायात माह बाइक हेलमेट जागरूकता रैली निकाली गई...




जगदलपुर : आज दिनांक को 34 राष्ट्रीय यातायात माह के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक शशिमोहन सिंह के आदेशानुसार एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेश्वर नाग के निर्देशन में यातायात पुलिस के द्वारा बाइक हेलमेट जागरूकता रैली निकाली गई।
रैली में पुलिस विभाग के सभी थानों एवं यातायात विभाग के कर्मचारियों के अतिरिक्त सीआरपीएफ़ 80 बीएन के जवान,5 वी वाहिनी ,ज़िला होम गार्ड,एसडीआरएफ़,डीआरजी,बस्तर फाइटर के जवान, हीरो एजेंसी ,यमहा एजेंसी,सुज़ुकी एजेंसी ,होंडा एजेंसी , हार्टिकल्चर महाविद्यालय के छात्रो ने भाग लिया।
रैली लालबाग परेड ग्राउंड के प्रारंभ होकर क्रमशः-कोतवाली चौक -मिताली चौक -संजय मार्केट -अग्रसेन चौक ->अनुपमा चौक ->पीजी कॉलेज -अनुपम चौक -गुरु गोविंद चौक -बस स्टैंड -बोधघाट-तिरंगा चौक -चाँदनी चौक -शाहिद पार्क -कुम्हार पारा चौक -एनएमडीसी चौक से आमगूडा चौक से पुनः ललबाग ग्राउंड आकर समाप्त हुई।
रैली का उद्देश्य लोगो को बाइक चालन के दौरान हेलमेट धारण कर वाहन चलाने हेतु प्रेरित करना था ।पुलिस अधीक्षक श्री शशिमोहन सिंह के द्वारा लोगो को वर्तमान में हो दुर्घटनाओं तथा दुर्घटना से होने वाले जन हानि को कम करने के दृष्टिगत, बाइक चलाते समय अनिवार्य रूप से हेलमेट धारण करने तथा यातायात के सभी नियमों का पालन सुनिश्चित करने की अपील लोगो से की। तत्पश्चात् पुलिस अधीक्षक सिंह के द्वारा हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया गया।
इस दौरान पुलिस अधीक्षक महोदय, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेश्वर नाग ,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदया मेघा टेम्बूलकर, यातायात उप पुलिस अधीक्षक संतोष जैन होम गार्ड कमांडेंट के संतोष मार्बल एवं पुलिस विभाग के अन्य अधिकारी कर्मचारी के अतिरिक्त मनीष मूलचंदानी, तरमजीत कौर, ज्योति गर्ग ,माही श्रीवास्तव इत्यादि लगभग 350 कर्मचारी, जवान तथा अन्य लोग उपस्थित रहे।