श्री कृष्ण जन्माष्टमी रैली : यादव समाज दुर्ग ने निकाली विशाल रैली....

Shri Krishna Janmashtami Rally: Yadav Samaj Durg took out a huge rally..

श्री कृष्ण जन्माष्टमी रैली : यादव समाज दुर्ग ने निकाली विशाल रैली....
श्री कृष्ण जन्माष्टमी रैली : यादव समाज दुर्ग ने निकाली विशाल रैली....

नया भारत डेस्क : श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर यादव समाज दुर्ग के तत्वावधान में विशाल रैली व शोभायात्रा नगर में निकाली गयी। सर्वप्रथम श्री कृष्ण के छायाचित्र पर पूजा अर्चना कर पचरी पारा से रैली निकाली गयी। जिसमें डी जे की धुन पर युवाओं ने नगर भ्रमण किया।

तत्पश्चात् धुमाल ,रथ व राधा कृष्ण की मनमोहक झांकी से सुशोभित शोभायात्रा नगर में निकली। जिसमें पूरे शहर जय जय श्री कृष्ण, जय यादव ,जय माधव के उद्घोष गूंजते रहे।साथ ही  बैगापारा में दही लूट और गोपाल मंदिर शीतला मंदिर में पूजा कर रैली समाप्त हुई । शोभायात्रा का स्वागत दुर्ग नगर निगम के सभापति राजेश यादव द्वारा किया गया। साथ ही जिला पंचायत अध्यक्ष पुष्पा यादव पार्षद बबिता गुड्डू यादव ब्लॉक अध्यक्ष राजकुमार साहू समेत यादव समाज के लोग शामिल हुए।