सोसायटीओं में खाद उपलब्ध कराने बिजली कटौती को बंद करने की मांग को लेकर भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के बैनर तले विधानसभा स्तर पर पंडरिया व बोड़ला में धरना प्रदर्शन कार्यक्रम आयोजित किया गया।

सोसायटीओं में खाद उपलब्ध कराने बिजली कटौती को बंद करने की मांग को लेकर भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के बैनर तले विधानसभा स्तर पर पंडरिया व बोड़ला में धरना प्रदर्शन कार्यक्रम आयोजित किया गया।

किसानों को 2 वर्ष का गन्ना का लाभांश क्रमशः19-20और 20-21 का ₹36 और ₹85 प्रति क्विंटल की दर से भुगतान करनेद पर 50 किलो शक्कर ₹12 की दर से बारदाना का भुगतान

कवर्धा। जिले के किसानों की खाद एवं बिजली की मांग जैसी समस्याओं के विरोध में आवाज को लगातार बुलंद करते हुए भाजपा किसान मोर्चा के बैनर तले श्रावण मास के पहले सोमवार दिनांक 26/07/2021 को जिले की दोनों विधानसभाओ में विधानसभा स्तरीय धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया। विधानसभा पंडरिया मुख्यालय के नगर पंचायत पंडरिया तथा विधानसभा कवर्धा के वनांचल विकासखंड बोडला मुख्यालय में आयोजित इन धरना प्रदर्शन कार्यक्रमों में भाजपा के कई दिग्गजों ने शामिल होकर न सिर्फ किसानों की आवाज बुलंद की बल्कि प्रदेश की भूपेश सरकार की जमकर बखियां उधेड़ी इस अवसर पर प्रदेश मंत्री विजय शर्मा सहित अन्य कई दिग्गजों ने भी संबोधित किया पंडरिया में आयोजित धरना प्रदर्शन कार्यक्रम में प्रभारी पूर्व विधायक अशोक साहू, जिला भाजपा अध्यक्ष अनिल सिंह, किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष भुनेश्वर चंद्राकर, वीरेंद्र शर्मा, भावना बोहरा, गोपाल साहू, चंद्र कुमार सोनी, नवल किशोर पांडेय बोडला कार्यक्रम प्रभारी पूर्व विधायक मोतीराम चंद्रवंशी, सहित सभी ने अपने अपने उद्बोधन के दौरान उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश की भूपेश सरकार आज किसानों के लिए अभिशाप बन गई है। आलम ये है कि जब से प्रदेश की सत्ता में कांग्रेस सरकार काबिज हुई है किसानों की समस्याएं साल दर साल लगातार बढ़ते ही जा रही है। आज हालात यह है कि सरकार ना तो किसानों से उनकी पूरी धान खरीद रही है और जो धान खरीदी भी जा रही है उसे सहकारी समितियों में सड़ने के लिए छोड़ दिया गया है। आज भी जिले की दर्जनों समितियों में किसानों से खरीदा गया लाखों की क्विंटल धान बीते करीब 7 माह से खुले आसमान के नीचे पड़ा सड़ रहा है। खेती किसानी के इस सीजन में खाद की यह स्थिति है कि समितियों में किसानों को खोजे खाद नहीं मिल रहा है जबकि खुले बाजार में सरकार ऊंचे दामों में जमकर खाद बिकवा रही है। भाजपा नेताओं ने कहा कि सरकार के अभिशाप का दंश सिर्फ किसान नहीं भुगत रहे हैं बल्कि सेवा सहकारी समिति प्रबंधन और उनके कर्मचारी भी सरकार से त्रस्त है यही वजह है कि सेवा सहकारी समिति प्रबंधन व कर्मचारी गत 24 जुलाई से समितियों में तालाबंदी कर बेमुद्दत हड़ताल पर चले गए हैं, ऐसे में अब किसानों की समस्याएं और अधिक बढ़ गई है। बावजूद इसके सरकार को कोई फर्क नहीं पड़ता दिखाई दे रहा है।ना तो उसे गांव, गरीब, किसान की चिंता है और ना ही अपने कर्मचारियों की। सरकार पूरी तरह सत्ता के मद में चूर नजर आ रही है। इस अवसर पर पंडरिया में आयोजित धरना प्रदर्शन कार्यक्रम में जसविंदर बग्गा, एवं राजेंद्र चंद्रवंशी, क्रांति गुप्ता, दिनेश मिश्रा, अंबिका चन्द्रवंशी, कैलाश चन्द्रवंशी, रामकुमार चन्द्राकर, दिनेश चंद्रवंशी, तुलश कश्यप, सूरेश दुबे, रोशन दुबे, पुष्पलता राज, बालाराम चन्द्रवंशी, पियूष ठाकुर, विशाल शर्मा, तुकेश चन्द्रवंशी, सचिन गुप्ता, जलेश साहू, युवराज ठाकुर, सेवाराम कुर्रे, पंडरिया मण्डल अध्यक्ष गजपाल साहू, सुखदेव धुर्वे, मुकेश ठाकुर, निलांबर चन्द्राकर, परमेश्वर चन्द्रवंशी, रतिराम भट्ट, राघवेन्द्र वर्मा, बोड़ला मण्डल अध्यक्ष बरसातीराम वर्मा, संतोष मिश्रा, चन्द्रप्रकाश चन्द्रवंशी, शिवकुमार चन्द्रवंशी, चंदन पटेल, गुलाब साहू, मंगलू राम परते तथा बोड़ला में आयोजित धरना प्रदर्शन में सह प्रभारी राजेन्द्र चन्द्रवंशी, नितेश अग्रवाल, विदेशी राम धुर्वे, संतोष पटेल, संतराम धुर्वे कृष्णा चंद्राकर, स्वतंत्र तिवारी, पद्मराज राज, रविस सिंह, बसंत वटिया, कृष्णा कुम्भकार, रितेश सिंह, सुमित तिवारी, अभिषेक शर्मा, नरोत्तम साहू, अमित चंद्रवंशी, दशरथ कुम्भकार,मनहरण साहू, विकास तिवारी, सहित हजारों की संख्या में किसान उपस्थित थे।