स्कूल में बालिकाओं की संख्या बढ़ाने में सरकार की निशुल्क साइकिल वितरण योजना का महत्वपूर्ण योगदान : कांशीराम रजक




बिलासपुर//शासन के महत्वाकांक्षी योजना निःशुल्क सरस्वती साइकिल वितरण योजना के तहत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बुढ़ीखार शाला प्रबंधन एवं विकास समिति, जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में मां सरस्वती के पूजन के पश्चात कक्षा नवमीं के अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़े वर्ग के पात्र 57 बालिकाओं को निःशुल्क साइकिल वितरण किया गया ।इस अवसर पर शाला विकास समिति के अध्यक्ष रामकुमार साहू ने कहा कि इस योजना से दूर- दराज के छात्राएं भी लाभान्वित होती हैं। स्कूल की दूरी कम एवं समय की बचत होती है। संस्था के प्रमुख काशीराम रजक ने कहा कि बच्चों को शासन से मिलने वाली योजनाओं का लाभ अध्यापन व्यवस्था एवं शिक्षा के स्तर में सुधार के लिए आवश्यक होता है। आज स्कूल में बालिकाओं की संख्या में वृद्धि के प्रमुख कारण निःशुल्क साइकिल वितरण को भी जाता है। शाला प्रबंधन एवं विकास समिति के सदस्य मनोज कुमार यादव, रुक्मणी कैवर्त,बिहारी लाल गंधर्व,बालमुकुंद वैष्णव, रामकिशन भैना,बिंदाबाई थवाईत,घनश्याम रजवार,भरत धवाईत, देवकुमारी रजवार,सहित पात्र छात्राओं के पालक उपस्थित रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु साइकिल वितरण प्रभारी कुमारी श्याम यादव के साथ प्रकाश कौशिक,संजय महिपाल ,आर एस महिलांगे,अनोद कैवर्त,कमलेश्वर सुमन,रमेश कुमार कुर्रे, पुष्पा देवी पाण्डेय,नीता हेनरी,श्वेता सैमुएल,कल्पना टंडन,मिथिलेश सोनी,अभिषेक खूंटे,जवाहरलाल बसंती,कुमारी सुनीता मरावी,कमल मानिकपुरी का योगदान सराहनी रहा है ।कार्यक्रम का संचालन रूपेंद्र सिंह महिलांगे एवं आभार व्यक्त प्रकाश कौशिक ने किया।