CG Assembly Elections : छत्तीसगढ़ से उठी चुनाव की तारीख आगे बढ़ाने की मांग, पूर्व सीएम ने किया चुनाव आयोग से आग्रह, सीएम भूपेश बघेल ने भी मिलाए सुर, सामने आई ये वजह...

छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने भी चुनाव आयोग से 17 नवंबर के निकट छठ पूजा पड़ने की वजह से दूसरे चरण के मतदान प्रक्रिया को आगे बढ़ाने की मांग की है।

CG Assembly Elections : छत्तीसगढ़ से उठी चुनाव की तारीख आगे बढ़ाने की मांग, पूर्व सीएम ने किया चुनाव आयोग से आग्रह, सीएम भूपेश बघेल ने भी मिलाए सुर, सामने आई ये वजह...
CG Assembly Elections : छत्तीसगढ़ से उठी चुनाव की तारीख आगे बढ़ाने की मांग, पूर्व सीएम ने किया चुनाव आयोग से आग्रह, सीएम भूपेश बघेल ने भी मिलाए सुर, सामने आई ये वजह...

रायपुर। छत्तीसगढ़ में चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है। छत्तीसगढ़ में दो चरणों में विधानसभा चुनाव होने वाले है। पहले चरण के 20 सीटों पर दिवाली के पहले 7 नवंबर को मतदान है। लेकिन दूसरा चरण 70 सीटों पर 17 नवंबर को होने वाले है। इस बिच राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल समेत कई नेताओं ने तीज त्योहारों को ध्यान में रखते हुए निर्वाचन आयोग से मतदान की तारीखों को परिवर्तन करने की गुजारिश की है। 

आज छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने भी चुनाव आयोग से 17 नवंबर के निकट छठ पूजा पड़ने की वजह से दूसरे चरण के मतदान प्रक्रिया को आगे बढ़ाने की मांग की है। उन्होंने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए लिखा कि छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण (17 नवंबर) के निकट छठ पूजा का पर्व आने से बड़ी संख्या में मतदाता इस निर्वाचन प्रक्रिया का हिस्सा नहीं बन पायेंगे।

मैं @ECISVEEP से आग्रह करता हूँ कि दूसरे चरण के मतदान को आगे बढ़ाने की कृपा करें, जिससे अधिक से अधिक संख्या में मतदाता इस चुनाव से जुड़कर अपने मताधिकार का उपयोग कर पाएँ।