Chhattisgarh VIDEO: पेट्रोल पंप पर किक मारते ही आग की लपटों के साथ धधक उठी बाइक;फिर जो हुआ,देखिये VIDEO…

कोरबा के पेट्रोल पंप में सामने आया है. पेट्रोल भरवाकर मोटरसाइकिल चालू करने जैसे ही युवक ने किक मारा तुरंत मोटरसाइकिल से आग की लपटें उठने लगी.

Chhattisgarh VIDEO: पेट्रोल पंप पर किक मारते ही आग की लपटों के साथ धधक उठी बाइक;फिर जो हुआ,देखिये VIDEO…
Chhattisgarh VIDEO: पेट्रोल पंप पर किक मारते ही आग की लपटों के साथ धधक उठी बाइक;फिर जो हुआ,देखिये VIDEO…

Chhattisgarh VIDEO: Bike burst into flames as soon as it kicked at the petrol pump

नया भारत डेस्क : कोरबा के पेट्रोल पंप में सामने आया है. पेट्रोल भरवाकर मोटरसाइकिल चालू करने जैसे ही युवक ने किक मारा तुरंत मोटरसाइकिल से आग की लपटें उठने लगी.यह घटना का वीडियो पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गया. जिसके बाद से वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. गर्मी के दिनों में पेट्रोल पंप में सावधानी बरतनी नसीहत दी जाने लगी है.

 

 

पेट्रोल पंप में बाइक पर में आग लगने की ये घटना सिविल लाइन रामपुर थाना क्षेत्र का हैं। बताया जा रहा हैं कि घंटाघर चैक पर स्थित पेट्रोल पंप में आज सुबह 11 बजकर 25 मिनट पर एक युवक बाइक में पेट्रोल भरवाने पहुंचा था। युवक बाइक में पेट्रोल लेने के बाद जैसे ही बाइक को स्टार्ट करने के लिए किक मारता हैं, वैसे ही बाइक में भभक कर आग लग जाती हैं। इस घटना को सीसीटीवी विडियों भी सामने आया हैं। जिसमें देखा जा सकता हैं कि बाइक में अचानक निचले हिस्से से आग की लपटो को उठता देख युवक बाइक को छोड़कर अपनी जान बचाने के लिए कूद जाता हैं।

 

उधर बाइक में आग लगने की घटना के बाद आसपास मौजूद लोग हड़बड़ा जाते हैं। इस दौरान पेट्रोल पंप कर्मी तत्काल पंप में रखे अग्निशमन यंत्र से बाइक में लगी आग पर काबू पा लिया जाता हैं। इस पूरे घटनाक्रम में राहत की बात ये रही कि पेट्रोल पंप में कोई भी अप्रिय घटना घटने से पहले ही आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया। वहीं अब बाइक में आग गर्मी के कारण लगने की बात कही जा रही है।