CG- शराब के नशे में पत्नी की हत्या: पति ने गला घोंट लाश को बोरी में भरकर रख लिया अपने पास, फिर जो हुआ....

Wife murdered under influence of alcohol, husband strangled her and kept the body in a sack with him, cg crime news

CG- शराब के नशे में पत्नी की हत्या: पति ने गला घोंट लाश को बोरी में भरकर रख लिया अपने पास, फिर जो हुआ....
CG- शराब के नशे में पत्नी की हत्या: पति ने गला घोंट लाश को बोरी में भरकर रख लिया अपने पास, फिर जो हुआ....

Husband Killed Wife

दुर्ग। पति ने शराब के नशे मे पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी। फिर लाश को घर के सामने बाड़ी में सफेद रंग के बोरी में रख कर बाथरूम के पीछे छुपा दिया। शव को बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।

संजय गौड़ उम्र 36वर्ष पता रूआबांधा कुंदरापारा शिवनगर भिलाई के द्वारा अपनी पत्नी आरती गौड़ उम्र 32 वर्ष पता सेक्टर 07 भिलाई नगर रेलवे स्टेशन झोपड़ी महाराणा प्रताप भवन के पास भिलाई को रात्रि मे अपनी पत्नी को गला दबा कर हत्या कर दिया। मृतिका को घर के सामने बाड़ी में सफेद रंग के बोरी में रख कर बाथरूम के पीछे में छुपाकर रखा है। मौक़े पर शव को बरामद कर विधिवत शव पंचनामा कार्यवाही कर आरोपी संजय गौड  कोअभिरक्षा मे लेकर पूछताछ किया गया।

आरोपी पति ने घरेलु विवाद पर शराब के नशे मे पत्नी की हत्या करना स्वीकार किया। आरोपी क़ो गिरफ़्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।