आवासीय क्षेत्र में संचालन सहित CSR मद के उपयोग एवं सरकारी मानकों का उलंघन करने का NKH हॉस्पिटल कोरबा पर लगा आरोप,अश्वनी मिश्रा ने की उचित कार्यवाही की मांग.....




नयाभारत कोरबा यू तो सरकारी मानकों को उलंघन करने में निजी अस्पताल कसर नहीं छोड़ते, हमेशा कोई ना कोई निजी अस्पताल अपने कार्यो को लेकर सुर्खिया बटोरते ही रहती हैं। नर्सिंग एक्ट की खुले आम धज्जियाँ उड़ाना आम बात सी हो गई हैं ,विभाग द्वारा भी कार्यवाही के नाम पर केवल खानापूर्ति की जाती हैं।
कोरबा के कोसाबाड़ी में संचालित निजी अस्पताल NKH जिसे न्यू कोरबा अस्पताल भी कहा जाता हैं वो सुर्ख़ियों पर हैं । NKH में सरकारी मापदंडों की अनदेखी का आरोप भाजपा नेता एवं नगर पालिका परिषद बाँकीमोगरा के सदस्यों अश्वनी मिश्रा नें लगाया हैं।
मिश्रा ने NKH चिकित्सालय पर सरकारी मानको को दरकिनार कर आवासीय क्षेत्र मैं चिकित्सालय निर्माण कर संचालन करने के लिये NKH के चिकित्सक डॉ. शोभराज चंदानी पर उचित कार्यवाही कर लायसेंस रद करने की मांग जिलाधीश कोरबा से की है जिसके प्रतिलिपि मुख्यमंत्री मंत्री विष्णु देव साय, स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जयसवाल,जिला चिकित्सा अधिकारी कोरबा सहित कोरबा निगमायुक्त को भी दिया हैं, साथ ही CSR मद का लाभ आसपास के लोगों को शासन के नियमानुसार पहुँच रहा है की नहीं उचित जांच की मांग भी रखी गई है।
अब देखने वाली बात होगी सबंधित विभाग द्वारा कार्यवाही कब तक कि जाती हैं और यह भी देखना होगा कि शहर में संचालित अन्य निजी अस्पतालों पर इसका कितना असर पड़ेगा।