छत्तीसगढ़ केवट निषाद समाज सेवा समिति परीक्षेत्र मस्तूरी वेद परसदा के तत्वाधान में आज मस्तूरी में रखा गया विशेष सम्मान समारोह क्षेत्र के दिग्गज जनप्रतिनिधि हुए कार्यक्रम में शामिल पढ़े पूरी खबर

छत्तीसगढ़ केवट निषाद समाज सेवा समिति परीक्षेत्र मस्तूरी वेद परसदा के तत्वाधान में आज मस्तूरी में रखा गया विशेष सम्मान समारोह क्षेत्र के दिग्गज जनप्रतिनिधि हुए कार्यक्रम में शामिल पढ़े पूरी खबर

छ.ग.केवट निषाद समाज सेवा समिति मस्तूरी कार्यालय में आज विशेष सम्मान समारोह का किया गया आयोजन जिसमे बतौर मुख्य अतिथि  छत्तीसगढ़ मत्स्य कल्याण बोर्ड समिति के उपाध्यक्ष राजेंद्र धीवर मस्तूरी के पूर्व विधायक दिलीप लहरिया मस्तूरी जनपद पंचायत उपाध्यक्ष नितेश सिंह ठाकुर बद्री प्रसाद कैवर्त हुए शामिल  आपको यह बताते चलें कि छत्तीसगढ़ केवट निषाद समाज सेवा समिति परीक्षेत्र मस्तूरी वेद परसदा के तत्वाधान में विशेष सम्मान समारोह का आयोजन मस्तूरी में केंवट समाज के कार्यालय में किया गया मालूम हो कि छत्तीसगढ़ मत्स्य कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष बनाए जाने के बाद राजेंद्र धीवर का केवट समाज के द्वारा यह मस्तूरी में विशेष सम्मान समारोह का आयोजन किया गया था इस अवसर पर राजेंद्र धीवर ने समाज के सभी लोगो को आश्वासन दिया की वो समाज के सभी लोगो को हर संभव मदद करेंगे और हम पुरे छत्तीसगढ़ के मछुवारा भाइयों को शासन से मिलने वाली सभी सुविधाओ का लाभ दिलाने  और उनकी उत्थान का रास्ता प्रसस्थ करते रहेंगे मस्तूरी के छाया विधायक लहरिया ने भी लोगों को संबोधित करते हुए छत्तीसगढ़ शासन द्वारा किए जा रहे हैं अच्छे कार्यो की प्रशंशा कि  वही जनपद पंचायत मस्तूरी उपाध्यक्ष नितेश सिंह ठाकुर ने केवट समाज के उपस्थित सभी लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रत्येक समाज में प्रत्येक जाति की समाज के निर्माण में राष्ट्र के निर्माण में या राज्य के उत्थान में एक विशेष योगदान रहता है और केवट समाज तो वह समाज है जिनकी भक्ति प्रेम और ईमानदारी की प्रशंसा स्वयं प्रभु श्री राम ने किया है इस गरिमामई कार्यक्रम में समाज के जनप्रतिनिधि कुंवर सिंह कैवर्त परस कैवर्त सोभित लाल जी धनेश कैवर्त अध्यक्ष सचिव मनीराम कैवर्त राकेश कैवर्त अगस्त कैवर्त लखीराम कैवर्त जगत राम कैवर्त तोताराम बेद राम तुमान अरुण पवन आदि भारी संख्या सामाजिक लोग उपस्थित रहे