CG ब्रेकिंग : इस विभाग में अफसरों को जारी हुआ कारण बताओ नोटिस, पढ़िये क्या है पूरा मामला...

अफसरों को जारी हुआ कारण बताओ नोटिस, मचा हड़कंप

CG ब्रेकिंग : इस विभाग में अफसरों को जारी हुआ कारण बताओ नोटिस, पढ़िये क्या है पूरा मामला...
CG ब्रेकिंग : इस विभाग में अफसरों को जारी हुआ कारण बताओ नोटिस, पढ़िये क्या है पूरा मामला...

रायपुर : अभी अभी एक बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है। छत्‍तीसगढ़ के सभी नगरीय निकायों यानी नगर निगम, नगर पालिका परिषद और नगर पंचायतों को नगरीय प्रशासन विभाग ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है।

विभाग ने नगरीय प्रशासन विभाग के क्षेत्रीया कार्यालय को भी नो‍टिस जारी किया है। संबंधित अफसरों से नोटिस का 7 दिन में जवाब मांगा गया है। इसके साथ ही जवाब नहीं मिलने पर एक पक्षीय कार्यवाही की चेतावनी दी गई है।

यह पूरा मामला आरटीआई यानी सूचना के अधिकार से जड़ा हुआ है। दरअसल, नियमानुसार सभी नगरीय निकायों में नियुक्‍त जन सूचना अधिकारी और प्रथम अपीलीय अधिकारी की जानकारी सरकारी वेबसाइट पर अपलोड करना जरुरी है।

sasan-8204-04-12-23051223032016-1212234

लेकिन नगरीय निकायों ने यह जानकारी अपलोड ही नहीं की है। इसी वजह से निकायों को यह नोटिस जारी कर कारण पूछा गया है।