छत्तीसगढ़ में लोगो के बीच काफी लोकप्रिय हो रहा ये गाना,सिनेमेटोग्राफी की हो रही है जमकर चर्चा...जाने क्या है खास इस गाने में…किसने किया सिनेमेटोग्राफी...देखें वीडियों

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ से हाल ही में रिलीज हुआ गाना बोलो कब्बडी लोगो के बीच खूब वायरल हो रहा है।

छत्तीसगढ़ में लोगो के बीच काफी लोकप्रिय हो रहा ये गाना,सिनेमेटोग्राफी की हो रही है जमकर चर्चा...जाने क्या है खास इस गाने में…किसने किया सिनेमेटोग्राफी...देखें वीडियों
छत्तीसगढ़ में लोगो के बीच काफी लोकप्रिय हो रहा ये गाना,सिनेमेटोग्राफी की हो रही है जमकर चर्चा...जाने क्या है खास इस गाने में…किसने किया सिनेमेटोग्राफी...देखें वीडियों

This song is becoming very popular among the people.......

रायपुर(देवेश साहू) - छत्तीसगढ़ के रायगढ़ से हाल ही में रिलीज हुआ गाना बोलो कब्बडी लोगो के बीच खूब वायरल हो रहा है। जीएस फ़िल्म के बैनर तलें फिल्माया गया यह गाना शहर के साथ साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी काफी लोकप्रिय होता जा रहा है। भारतीय खेल कब्बडी पर फिल्माया गया गाना बोलो कब्बडी, आर्य चक्रधारी द्वारा गाया गया है। गाना के साथ-साथ वीडियोग्राफी भी लोगो मे चर्चा का विषय बना हुआ है।

गौरतलब है कि बोलो कब्बडी गाने में गिरजा शंकर पटेल ने सिनेमेटोग्राफी की है और पिछले कुछ सालों से कई सुपर हिट म्यूसिक एल्बम व कई शॉट फ़िल्मों पर सिनेमेटोग्राफी कर चुके है। रायगढ़ के छोटे से गाँव टेका के निवासी जीएस पटेल ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा कोतरा गांव में की जिसके बाद वह बीएससी एग्रीकल्चर की पढ़ाई के लिए रायपुर आए और यही से सिनेमेटोग्राफी की शुरूआत की। 

 

एग्रीकल्चर में स्नातक किया लेकिन रुचि सिनेमेटोग्राफी में थी

जीएस पटेल ने नयाभारत को बताया कि उनकी रुचि शुरुआत से ही सिनेमेटोग्राफी में ही रही थी व इसी में ही वह अपना कैरियर बनाना चाहते थे। जिसकी शुरुआत उन्होंने स्नातक की पढ़ाई पूरी होने के बाद कि उनका पहला एल्बम रॉयल यारी था जिसकी शूटिंग उन्होंने नया रायपुर में किया था जिसके बाद एक के बाद एक कई एल्बम सांग पर उन्होंने ने सिनेमेटोग्राफी की व कभी पूछे मुड़कर नही देखा रायगढ़ मेरी जान, मया के बंधना, बिलासपुर में स्वागत,मोर संसार, मोर रायपुर, हमन छत्तीसगरिया जैसे कई सुपरहिट गानों में सिनेमेटोग्राफी किया है। जिसमे मोर संसार गाने को 8 मिलियन से भी ज्यादा लोग अब तक देख चुके हैं। हाल ही में बोलो कब्बडी सांग में उन्होंने सिनेमेटोग्राफी की है जिसका वीडियो भी लोगो को काफी पसंद आ रहा है।

 

देखें वीडियो-