Reliance Jio Recharge: 61 रुपये में अनलिमिटेड 5जी, जिओ का सबसे सस्ता रिचार्ज, इस ऑफर का लाभ जरूर उठाये...

Reliance Jio Recharge: Unlimited 5G for Rs 61, Jio's cheapest recharge, do take advantage of this offer... Reliance Jio Recharge: 61 रुपये में अनलिमिटेड 5जी, जिओ का सबसे सस्ता रिचार्ज, इस ऑफर का लाभ जरूर उठाये...

Reliance Jio Recharge: 61 रुपये में अनलिमिटेड 5जी, जिओ का सबसे सस्ता रिचार्ज, इस ऑफर का लाभ जरूर उठाये...
Reliance Jio Recharge: 61 रुपये में अनलिमिटेड 5जी, जिओ का सबसे सस्ता रिचार्ज, इस ऑफर का लाभ जरूर उठाये...

Reliance Jio Recharge : 

 

नया भारत डेस्क : अनलिमिटेड डाटा पैक की चाह रखने वाले ग्राहकों के लिए Jio ने नया Recharge Plan लॉंच किया है जिसमें ग्राहक मात्र ₹61 खर्च करके अनलिमिटेड डाटा का इस्तेमाल कर सकेंगे। नया डेटा पैक अनलिमिटिड 5G का मजा तो देगा ही, साथ में 6 जीबी का 4G डेटा भी देगा। चलिए देखते हैं आखिर Jio के पिटारे से क्या निकल कर बाहर आया है। (Reliance Jio Recharge)

नया डेटा पैक यूजर्स को 5G में अपग्रेड करने की सुविधा देता है. इसके साथ ही 6 जीबी 4जी डेटा भी मिलेगा। बस यूजर्स को अपने वर्तमान प्लान को 61 रुपये वाले डेटा पैक से अपग्रेड करना होगा। रिचार्ज करते ही आपको अपने करंट प्लान की डेटा लिमिट के मुताबिक 5G डेटा मिलेगा। यूजर्स जो अभी 119 रुपये, 149 रुपये, 179 रुपये और 209 रुपये वाले रिचार्ज प्लान का इस्तेमाल कर रहे हैं. वो 61 रुपये वाले डेटा पैक में अपग्रेड कर सकते हैं। (Reliance Jio Recharge​​​​​​​)

क्या है जियो का 5जी प्लान?

वैसे तो जियो का 5जी प्लान लेने के लिए यूजर्स को अलग से रिचार्ज करने की कोई जरूरत नहीं है। शुरुआत से ही कंपनी अपने यूजर्स को कह रही है कि 5जी प्लान को अलग से पेश नहीं किया गया है। 5जी सर्विस का लाभ उठाने के लिए यूजर्स मौजूदा प्लान को ही अपना सकते हैं, लेकिन फिर भी कई ऐसे प्लान हैं जो 5जी को सपोर्ट नहीं करते हैं। इसलिए जियो ने 61 रुपये की कीमत का 5जी अपग्रेड प्लान पेश किया है। (Reliance Jio Recharge​​​​​​​)

Jio के 61 रुपये के प्लान के फायदे :

जिया का 61 रुपये वाला 5जी अपग्रेड प्लान यूजर्स को 5G डेटा की सुविधा देता है। ये एक डेटा वाउचर प्लान है। इसमें किसी तरह के अन्य लाभ शामिल नहीं है। इससे ये साफ है कि अगर यूजर को डेटा के अलावा कॉलिंग, SMS समेत अन्य सुविधाओं के लाभ उठाने हैं तो उन्हें अलग से एक रिचार्ज और करवाना होगा। (Reliance Jio Recharge​​​​​​​)

Jio के 61 रुपये के प्लान की जानकारी :

बात करें डेटा बेनिफिट्स की तो इस 61 रुपये वाले जियो प्लान में यूजर्स को 6GB 5G डेटा मिलता है। इसके साथ ही यूजर्स अनलिमिटेड 5G डेटा का इस्तेमाल कर सकेंगे। इसकी प्लान की कोई वैलिडिटी नहीं है, मतलब 6जीबी के होने तक आप इसका एक्टिवली यूज कर सकते हैं। (Reliance Jio Recharge​​​​​​​)