Taapsee Pannu and Mathias Boe : तापसी पन्नु ने फिरंगी पति के साथ संगीत सेरेमनी में किय जमकर डांस, देखें विडियो...
Taapsee Pannu and Mathias Boe: Taapsee Pannu danced fiercely with her firangi husband in the sangeet ceremony, watch video... Taapsee Pannu and Mathias Boe : तापसी पन्नु ने फिरंगी पति के साथ संगीत सेरेमनी में किय जमकर डांस, देखें विडियो...




Taapsee Pannu and Mathias Boe :
नया भारत डेस्क : अभिनेत्री तापसी पन्नू ने हाल ही में अपने बॉयफ्रेंड-बैडमिंटन खिलाड़ी मैथियास बोए से शादी कर ली है। बुधवार को ही उनकी शादी का वीडियो सामने आया, जिसमें एक्ट्रेस की ब्राइडल एंट्री देखने को मिली। इस वीडियो को वायरल होने के कुछ ही घंटों बाद अब उनकी प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन के वीडियो सामने आए हैं, जो सोशल मीडिया वायरल हो रहे हैं। सामने आया वीडियो तापसी पन्नू के संगीत सेरेमनी का है। इन वीडियो में एक्ट्रेस और मैथियास की रोमांटिक परफॉर्मेंस के साथ ही उनकी बहन की डांस परफॉर्मेंस देखने को मिल रही है। (Taapsee Pannu and Mathias Boe)
संगीत पर तापसी ने किया खूब डांस
तापसी पन्नू और मौथियास की संगीत सेरेमनी से दो वीडियो सामने आए हैं। पहले वीडियो में तापसी अपनी बहन शगुन के साथ डांस कर रही हैं। दोनों 'दिल ले गई ले गई...' पर ताल से ताल मिलाती दिख रही हैं। वहीं दूसरे वीडियो में तापसी पन्नू मैथियास के साथ एक रोमांटिक डांस करती दिख रही हैं। दोनों सालसा करते नजर आ रहे हैं, जिसमें पूरी तरह से मैथियास तापसी पर भारी पड़ रहे हैं। इस दौरान तापसी ने शिमरी कॉर्ड सेट कैरी किया है। वहीं मैथियास ने पिंक सूट पहना है। दोनों की परफॉर्मेंस देखकर सभी तालियां बजाते नजर आ रहे हैं। इस मैजिकल मोमेंट के दौरान सारी स्पॉटलाइट्स कपल पर पड़ते दिख रही हैं। (Taapsee Pannu and Mathias Boe)
यहां देखें वीडियो-