Satyaprem Ki Katha : 'सत्यप्रेम की कथा' के लिए फिर साथ आए Kartik Aaryan-Kiara Advani, एक्टर ने रिवील किया फिल्म का फर्स्ट लुक...

Satyaprem Ki Katha: Kartik Aaryan-Kiara Advani came together again for 'Satyaprem Ki Katha', the actor revealed the first look of the film... Satyaprem Ki Katha : 'सत्यप्रेम की कथा' के लिए फिर साथ आए Kartik Aaryan-Kiara Advani, एक्टर ने रिवील किया फिल्म का फर्स्ट लुक...

Satyaprem Ki Katha : 'सत्यप्रेम की कथा' के लिए फिर साथ आए Kartik Aaryan-Kiara Advani, एक्टर ने रिवील किया फिल्म का फर्स्ट लुक...
Satyaprem Ki Katha : 'सत्यप्रेम की कथा' के लिए फिर साथ आए Kartik Aaryan-Kiara Advani, एक्टर ने रिवील किया फिल्म का फर्स्ट लुक...

Satyaprem Ki Katha :

 

नया भारत डेस्क : कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की अपकमिंग फिल्म को लेकर मेकर्स ने एक बढ़ा फैसला लिया है. भूल भुलैया 2 में अपनी कॉमेडी और रोमांस से सभी का दिल जीत चुके कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) की धमाकेदार जोड़ी एक बार फिर नजर आने वाली है. दोनों को पहली बार फिल्म भूल भुलैया 2 (Bhool Bhulaiyaa 2) में देखा गया था. अब वे दोनों फिल्म ‘सत्यप्रेम की कथा’ (Satyaprem Ki Katha) में रोमांस करते नजर आएंगे. हाल ही में फिल्म का टीजर रिलीज कर दिया गया है. (Satyaprem Ki Katha)

रिलीज हुआ फिल्म का टीजर

फिल्म के टीजर में कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) को रोमांटिक अंदाज में देखा जा सकता है. दोनों नदी, बर्फीली वादियों, खेत और मेले में रोमांस करते नजर आ रहे हैं. एक खूबसूरत महल के सामने उनकी शादी होती भी देखी जा सकती है. लेकिन वो प्यार ही क्या जिसमें तकलीफ और दिक्कतें ना हों, तो बस ऐसे ही कियारा और कार्तिक की आंखें भी नम हो रही हैं. (Satyaprem Ki Katha)

सामने आए टीजर में कार्तिक आर्यन कहते हैं, ‘बातें जो कभी पूरी ना हों, वादे जो अधूरे ना हों, हंसी जो कभी कम ना हो, आंखें जो कभी नम ना हों, और अगर हो तो आंसू उसके हों और आंखें मेरी हों.’ इस बात से साफ है कि ‘सत्यप्रेम की कथा’ (Satyaprem Ki Katha) फिल्म में हम सभी को प्यार-मोहब्बत की बातों के साथ-साथ काफी ड्रामा भी देखने को मिलने वाला है. (Satyaprem Ki Katha)

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

 

सिनेमाघरों में इस दिन रिलीज होगी फिल्म 

डायरेक्टर समीर विध्वंस ने इस फिल्म को बनाया है और साजिद नाडियाडवाला ने प्रोड्यूस किया है. फिल्म में कार्तिक आर्यन, सत्यप्रेम अग्रवाल उर्फ सत्तू नाम के लड़के का किरदार निभा रहे हैं. उनकी लेडी लव बनीं कियारा आडवाणी के किरदार का नाम कथा देसाई है. इस जोड़ी के अलावा एक्टर गजराज राव और एक्ट्रेस सुप्रिया पाठक फिल्म में अहम रोल्स में दिखेंगे. ‘सत्यप्रेम की कथा’ (Satyaprem Ki Katha), 29 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. (Satyaprem Ki Katha)