Kangana Ranaut, Emergency release date : थिएटर्स में इस दिन लगेगी Emergency, Kangana Ranaut का फैंस को तोहफा, जाने क्यों पोस्टपोन हुई थी रिलीज डेट...

Kangana Ranaut, Emergency release date: Emergency will be held in theaters on this day, Kangana Ranaut's gift to fans, know why the release date was postponed... Kangana Ranaut, Emergency release date : थिएटर्स में इस दिन लगेगी Emergency, Kangana Ranaut का फैंस को तोहफा, जाने क्यों पोस्टपोन हुई थी रिलीज डेट...

Kangana Ranaut, Emergency release date : थिएटर्स में इस दिन लगेगी Emergency,  Kangana Ranaut का फैंस को तोहफा, जाने क्यों पोस्टपोन हुई थी रिलीज डेट...
Kangana Ranaut, Emergency release date : थिएटर्स में इस दिन लगेगी Emergency, Kangana Ranaut का फैंस को तोहफा, जाने क्यों पोस्टपोन हुई थी रिलीज डेट...

Kangana Ranaut, Emergency release date: 

 

नया भारत डेस्क : बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत अपनी अपकमिंग फिल्म ‘इमरजेंसी’ को लेकर चर्चा में है। बीते कुछ टाइम पहले फिल्म की रिलीज में बदलाव किया गया था और इसे पोस्टपोन कर दिया गया था। अब एक बार फिर से अपकमिंग फिल्म ‘इमरजेंसी’ की नई रिलीज डेट सामने आ गई है। आइए जानते हैं कि अब ये फिल्म किस दिन थिएटर्स में आएगी?

कंगना ने शेयर किया पोस्ट

कंगना रनौत ने अपने इंस्टाग्राम पर आने वाली इस फिल्म का नया पोस्टर शेयर किया है, जिसके साथ उन्होंने फिल्म की रिलीज डेट भी रिवील की है। कंगना ने अपने पोस्ट में लिखा कि इंडिया के खराब टाइम की कहानी, 14 जून 2024 को #Emergency, भारत की प्रधानमंत्री #IndiraGandhi थिएटर्स में, 14 जून 2024 को सिनेमाघरों में #Emergency। जैसे ही फिल्म की रिलीज डेट सामने आई, तो सभी इसके लिए एक्साइटेड नजर आए।

मेरी लाइफ की बहुत बड़ी सीख है ‘इमरजेंसी’- कंगना

बता दें कि कंगना की इस फिल्म की रिलीज डेट में पहले भी बदलाव हो चुका है, जिसकी जानकारी एक्ट्रेस ने खुद फैंस के साथ साझा की थी। एक्ट्रेस ने अपने एक्स पर लिखा था कि मुझे आप सबके साथ एक जरुरी जानकारी शेयर करनी है। अपकमिंग फिल्म ‘इमरजेंसी’ मेरी लाइफ की बहुत बड़ी सीख है। ये मेरे लिए सिर्फ एक फिल्म नहीं है बल्कि ये मेरे लिए एक परीक्षा है।

फिल्म की रिलीज डेट पोस्टपोन

इसके आगे एक्ट्रेस ने लिखा था कि अब तक आए फिल्म के टीजर और पोस्टर से जबरदस्त रिएक्शन मिला है, जो हमारे एक्साइटमेंट को बढ़ा रहा है। मैं दिल से लोगों का आभार व्यक्त करती हूं। उन्होंने लिखा कि हम लोगों ने ‘इमजेंसी’ की रिलीज डेट 24 नवंबर 2023 रखी थी, लेकिन मेरी बैक-टू-बैक रिलीजिंग फिल्मों की वजह से अब ये फिल्म साल 2024 में रिलीज की जाएगी। फिल्म की नई रिलीज डेट जल्द ही बताई जाएगी। वहीं, अब कंगना ने इस फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान कर दिया है, जिससे फैंस इसके लिए और भी एक्साइटेड हो गए हैं।