Viral Video Today: महिला को तोता कहने लगा मम्मी, फिर दोनों के बीच हुई ऐसी बातचीत फिदा हो गया इंटरनेट….देखे विडियो….

Viral Video Today: Mother started calling the woman a parrot, then such a conversation between the two went viral. Viral Video Today: महिला को तोता कहने लगा मम्मी, फिर दोनों के बीच हुई ऐसी बातचीत फिदा हो गया इंटरनेट.

Viral Video Today: महिला को तोता कहने लगा मम्मी, फिर दोनों के बीच हुई ऐसी बातचीत फिदा हो गया इंटरनेट….देखे विडियो….
Viral Video Today: महिला को तोता कहने लगा मम्मी, फिर दोनों के बीच हुई ऐसी बातचीत फिदा हो गया इंटरनेट….देखे विडियो….

Viral Video Today:

 

तोता एक बहुत ही सुंदर और बुद्धिमान पक्षी होता है. वो किसी की भी आवाज निकाल पाने में सक्षम होता है. आपने अकसर गांव के किसी घर में कोई तोता देखा होगा तो कई तरह की आवाजें निकालता है और उसे देख हर कोई मोहित हो जाता है. अब फिर से एक तोते का वीडियो सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहा है. यह तोता एक विदेशी तोता है, जो अब हिंदी में बात करता है. वीडियो में एक महिला को मम्मी कहकर संबोधित कर रहा है और साथ ही चाय की डिमांड भी कर रहा है. वीडियो आते ही सोशल मीडिया पर छा गया है. (Viral Video)

तोते ने मम्मी कहकर लगाई आवाज

वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि तोते का कलर कितना प्यार है. आमतौर पर आपने हरे रंग के तोते देखे होंगे, लेकिन इस वीडियो में रेड और ग्रीन कलर का तोता दिखाई दे रहा है जो हिंदी में बात करके सुर्खियां बटोर रहा है. इस वीडियो में वो एक महिला को मम्मी और मां कहकर संबोधित कर रहा है और साथ ही चाय मांग रहा है. महिला भी तोते की आवाज पर बाहर आती है और उससे बातें करती हैं. दोनों के बीच का यह संवाद लोगों के दिलों को छू रहा है. बता दें कि इस तरह के तोते इंडोनेशिया में पाए जाते हैं. (Viral Video)

तोते को महिला ने खूब दुलारा

वीडियो में आप देख सकेंगे कि जैसे ही तोता महिला को बुलाता है वो कहती है, ‘आई बेटा आई. चाय ला रही हूं.’ महिला आगे कहती है, ‘इतना सोना बेटा किसी का नहीं जितना मम्मी का ये बेटा है.’ इस वीडियो को आईपीएस ऑफिसर दिपांशु काबरा ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है. उन्होंने कैप्शन में लिखा है, “बात करने का अलग ही मजा होता है, जब कोई इतनी आत्मीयता से संवाद करता है. यह खूबसूरत और मासूम वार्तालाप सुनकर लगता है काश हम सभी जीवों से ऐसे ही बात कर सकते…” (Viral Video)