Hema Malini Tweet Controversy : भारत के इतिहास और संस्कृति की बात आई तो एक्ट्रेस का ज्ञान पड़ गया जरा कम, जमकर हुई ट्रोल फिर जो हुआ...
Hema Malini Tweet Controversy: When it came to the history and culture of India, the knowledge of the actress was a little less, trolled fiercely, then what happened... Hema Malini Tweet Controversy : भारत के इतिहास और संस्कृति की बात आई तो एक्ट्रेस का ज्ञान पड़ गया जरा कम, जमकर हुई ट्रोल फिर जो हुआ...




Hema Malini Tweet Controversy :
नया भारत डेस्क : एक्ट्रेस/सांसद ने ऐसा ट्वीट किया जिससे ट्रोल्स की बाढ़ आ गई। साल 1950 में बने असम राज्य की पहचान बोहाग बिहू से है। फसल पककर तैयार होने के जश्न से जुड़ा ये त्योहार असम में खूब धूमधाम से मनाया जाता है। (Hema Malini Tweet Controversy)
उत्तर प्रदेश के मथुरा से सांसद हेमा मालिनी ने बधाई देने के लिए किए ट्वीट में इसे गलती से इसे बिहार का त्योहार बता दिया। इसके बाद सोशल मीडिया पर उनकी आलोचना शुरू हो गई और यूजर्स उन्हें ट्रोल करने लगे। इसके बाद हेमामालिनी ने एक नए ट्वीट करते हुए अपनी गलती के लिए माफी भी मांगी। (Hema Malini Tweet Controversy)
इस ट्वीट पर ट्रोल होने के बाद हेमा मालिनी को अपनी गलती का एहसास हुआ और उन्होंने एक और ट्वीट कर माफी मांग ली। उन्होंने ट्वीट किया, ‘मैंने गलती से बिहू के बारे में कहा है कि यह बिहार में मनाया जाने वाला त्योहार है। मुझे खेद है! इसे असम का त्योहार बिहू पढ़ा जाना चाहिए।’ गौरतलब है कि हेमामालिनी हाल ही में मुंबई में मेट्रो से सफर को लेकर भी चर्चा में रही थी। उस समय सोशल मीडिया यूजर्स ने उनके इस कदम की खूब तारीफ भी की थी। हेमामालिनी ने कुछ वीडियो शेयर करते हुए कहा था कि उन्होंने मुंबई की ट्रैफिक से बचने के लिए मेट्रो का सहारा लिया था और उनका अनुभव शानदार रहा। (Hema Malini Tweet Controversy)