Rajkumar Rao's New Look : राजकुमार राव के नये लुक ने फैंस को चौकाया, करवाई चेहरे की सर्जरी, ये है वजह, इस फिल्म में आयेंगे नज़र...

Rajkumar Rao's New Look: Rajkumar Rao's new look surprised the fans, he got facial surgery done, this is the reason, will be seen in this film... Rajkumar Rao's New Look : राजकुमार राव के नये लुक ने फैंस को चौकाया, करवाई चेहरे की सर्जरी, ये है वजह, इस फिल्म में आयेंगे नज़र...

Rajkumar Rao's New Look : राजकुमार राव के नये लुक ने फैंस को चौकाया, करवाई चेहरे की सर्जरी, ये है वजह, इस फिल्म में आयेंगे नज़र...
Rajkumar Rao's New Look : राजकुमार राव के नये लुक ने फैंस को चौकाया, करवाई चेहरे की सर्जरी, ये है वजह, इस फिल्म में आयेंगे नज़र...

Rajkumar Rao's New Look :

 

नया भारत डेस्क : बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'श्रीकांत' को लेकर चर्चा में हैं। ये फिल्म एक मशहूर बिजनेसमैन श्रीकांत बोल्ला की बायोपिक है। जिसमें राजकुमार राव इस बिजनेसमैन के किरदार में नजर आएंगे। इस फिल्म को टी-सीरीज प्रोड्यूस कर रही है। हालांकि राजकुमार राव के इस वक्त चर्चा में आने की वजह उनकी कोई फिल्म नहीं बल्कि उनके लुक्स हैं। जी हां, हाल ही में राजकुमार राव जब दिलजीत दोसांझ के कॉन्सर्ट में पहुंचे थे तो इस दौरान एक्टर का लुक देख लोग हैरान हो गए। (Rajkumar Rao's New Look) 

राजकुमार राव ने करवाई चेहरे की सर्जरी?

दरअसल, दिलजीत दोसांझ के कॉन्सर्ट के वायरल हो रही तस्वीरों में राजकुमार राव का लुक काफी बदला सा दिख रहा है। वे इस लुक में बिल्कुल भी पहचान में नहीं आ रहे हैं। ऐसे में नेटीजन्स दावा कर रहे हैं कि एक्टर ने चिन सर्जरी करवाई है। इतना ही नहीं कई यूजर्स तो राजकुमार राव के इस लुक को देखकर उनकी तुलना ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण स्टारर 'फाइटर' के विलेन खूंखार विलेन ऋषभ साहनी से भी पर रहे हैं। फिलहाल राजकुमार राव की इन तस्वीरों ने सोशल मीडिया पर सनसनी मचा दी है। ट्विटर से लेकर इंस्टाग्राम तक, सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर राजकुमार राव की ये तस्वीरें वायरल हो रही हैं। (Rajkumar Rao's New Look) 

 

 

'श्रीकांत' में आएंगे नजर

बता दें कि राजकुमार राव जल्द ही श्रीकांत बोल्ला की बायोपिक 'श्रीकांत' में नजर आएंगे। हाल ही में फिल्म का रोंगटे खड़े कर देने वाला ट्रेलर रिलीज किया गया है, जिसे दर्शकों की तरफ से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है। वहीं इस फिल्म में उनके साथ अदाकारा ज्योतिका मुख्य भूमिका में दिखेंगी। ज्योतिका हाल ही में अजय देवगन की सुपरनेचुरल हॉरर थ्रिलर 'शैतान' में नजर आई थीं। इसके अलावा आलया एफ और शरद केलकर जैसे कलाकार भी 'श्रीकांत' में अपनी अदाकारी का हुनर दिखाते हुए नजर आएंगे। (Rajkumar Rao's New Look)