Amitabh Bachchan viral-news : 'एक ही इमारत में रहने के बाद भी शादी में नहीं बुलाया', जब अमिताभ को लेकर छलका रेखा का दर्द, किया ये बड़ा खुलासा...
Amitabh Bachchan viral-news: 'Not invited to the wedding even after living in the same building', when Rekha's pain spilled over Amitabh, made this big disclosure... Amitabh Bachchan viral-news : 'एक ही इमारत में रहने के बाद भी शादी में नहीं बुलाया', जब अमिताभ को लेकर छलका रेखा का दर्द, किया ये बड़ा खुलासा...




Amitabh Bachchan viral-news :
नया भारत डेस्क : बॉलीवुड की एवरग्रीन एक्ट्रेस रेखा भले ही अब जया बच्चन और अमिताभ बच्चन के साथ अपने रिश्तों पर बात ना करें, लेकिन एक वक्त था जब ये तीनों एक ही कश्ती पर सवार थे. ये वो दौर था जब रेखा और अमिताभ के बारे में हर तरफ चर्चा होती थी, बॉलीवुड गलियारों से लेकर हर अखबार, हर मैग्जीन में दोनों का नाम खूब सुर्खियां बटोरता था और रेखा भी अपने और अमिताभ के रिश्तों पर बात किया करती थीं. (Amitabh Bachchan viral-news)
इसी बीच फिल्म सिलसिला में अमिताभ बच्चन, जया बच्चन और रेखा की एक्टिंग ने दर्शकों को इस फिल्म की तारीफ करने पर मजबूर कर दिया था. इस फिल्म में तीनों का लव ट्राइएंगल देख हर किसी ने इसे उनकी असल जिंदगी से जोड़ दिया था. (Amitabh Bachchan viral-news)
रेखा ने बताया था कि, ”मैं हमेशा जया को बहुत सरल महिला समझती थी. इतना ही नहीं मैंने उन्हें हमेशा बहन की तरह समझा है. वो अक्सर मुझे बहुत गहराई से सलाह देती थीं, लेकिन बाद में मुझे पता चला कि वो केवल अपना प्रभाव बढ़ाने के लिए ऐसा करती थीं. एक ही इमारत में रहने के बाद भी उन्होंने मुझे अपनी शादी में नहीं बुलाया था.” आपको बता दें, अमिताभ बच्चन और जया ने 3 जून, 1973 को शादी कर ली थी. (Amitabh Bachchan viral-news)