Fateh Movie Teaser : 50 बदमाशों को उतारा मौत के घाट, Sonu Sood की फिल्म Fateh का खौफनाक टीजर हुआ रिलीज, देखें विडियो...
Fateh Movie Teaser: 50 miscreants were killed, scary teaser of Sonu Sood's film Fateh released, watch video... Fateh Movie Teaser : 50 बदमाशों को उतारा मौत के घाट, Sonu Sood की फिल्म Fateh का खौफनाक टीजर हुआ रिलीज, देखें विडियो...




Fateh Movie Teaser :
नया भारत डेस्क : बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद की अपकमिंग फिल्म फतेह का टीजर रिलीज हो गया है. फिल्म के टीजर को देखने के बाद ऐसा लग रहा है कि सोनू सूद अपनी इस फिल्म में काफी खौफनाक रोल में दिखाई देने वाले हैं. 15 मार्च को एक्टर ने फिल्म से एक पोस्टर शेयर किया था, जिसमें टीजर की रिलीज डेट का खुलासा किया था. जिसके बाद आज यानी 16 मार्च को फिल्म फतेह का टीजर रिलीज कर दिया गया है. (Fateh Movie Teaser)
40 नहीं 50 लोगें को उतारा मौत के घाट
एक्टर सोनू सूद (Sonu Sood) की एक्शन ड्रामा फिल्म फतेह का ये 1.40 मिनट का टीजर बेहद खौफनाक है. इसकी शुरुआत इस वॉयस ओवर से होती है, फतेह तुमनें 40… इतने में फतेह के रोल में दिख रहे सोनू सूद बोलते हैं… 40 नहीं 50 …’ इसके बाद सोनू सूद एक-एक कर बदमाशों को गोली मारते दिख रहे हैं. टीजर के साथ-साथ सोनू ने बताया है कि फिल्म साल 2024 में ही रिलीज होगी, लेकिन इसकी रिलीज डेट का खुलासा नहीं किया है. (Fateh Movie Teaser)
देखें विडियो-