Charu Asopa Rajeev Divorce: सुष्मि‍ता सेन के भाई-भाभी के र‍िश्‍तों में आई खटास, सालभर पहले हुई थी राजीव सेन और चारू असोपा की शादी... तलाक के बीच चारु असोपा को मिली गुड न्यूज, जानकर चौंक गये पति राजीव सेन...

Charu Asopa Rajeev Divorce: Sushmita Sen's brother-in-law's relationship soured, Rajeev Sen and Charu Asopa got married a year ago... Charu Asopa Rajeev Divorce: सुष्मि‍ता सेन के भाई-भाभी के र‍िश्‍तों में आई खटास, सालभर पहले हुई थी राजीव सेन और चारू असोपा की शादी... तलाक के बीच चारु असोपा को मिली गुड न्यूज, जानकर चौंक गये पति राजीव सेन...

Charu Asopa Rajeev Divorce: सुष्मि‍ता सेन के भाई-भाभी के र‍िश्‍तों में आई खटास, सालभर पहले हुई थी राजीव सेन और चारू असोपा की शादी... तलाक के बीच चारु असोपा को मिली गुड न्यूज, जानकर चौंक गये पति राजीव सेन...
Charu Asopa Rajeev Divorce: सुष्मि‍ता सेन के भाई-भाभी के र‍िश्‍तों में आई खटास, सालभर पहले हुई थी राजीव सेन और चारू असोपा की शादी... तलाक के बीच चारु असोपा को मिली गुड न्यूज, जानकर चौंक गये पति राजीव सेन...

Charu Asopa Rajeev Divorce: 

 

सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) के भाई और भाभी राजीव सेन और चारु असोपा (Charu Asopa) का रिश्ता तलाक तक पहुंच गया है. आए दिन सोशल मीडिया पर इन दोनों सितारों की तरफ से कुछ ना कुछ लगातार पोस्ट हो रहा है जो इन दोनों के कड़वे रिश्ते की सच्चाई बयां कर रहा है.  (Charu Asopa Rajeev Divorce)

लाल ड्रेस में ढाया कहर

चारु असोपा (Charu Asopa) ने अपनी इस खुशखबरी को फैंस के साथ सोशल मीडिया पर शेयर किया है. वीडियो में एक्ट्रेस सुर्ख लाल रंग की ड्रेस पहनकर गाने पर झूमती हुई दिखाई दे रही हैं.

तस्वीर शेयर कर किया खुलासा

चारु असोपा ने अपनी बेटी जियाना के साथ सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की है. तस्वीर में चारु जियाना को पकड़े हुए खड़ी हैं और जियाना के हाथ में ट्रॉफी है. एक्ट्रेस ने इस प्यारी सी तस्वीर को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- 'शुक्रिया उभरती हुई प्रभावशाली बिजनेस वूमन का भारत आइकन अवॉर्ड मुझे दिया. ये मेरे लिए बहुत खास है. मैं इसे अपनी बेटी को देना चाहती हूं.' (Charu Asopa Rajeev Divorce)

तलाक पर किया रिएक्ट

तलाक की खबरें जैसे ही वायरल हुईं तो चारु असोपा ने भी सोशल मीडिया पर इन खबरों पर रिएक्ट किया. कुछ दिन पहले चारु  असोपा ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक कोट शेयर किया था. इस कोट में लिखा था- 'दूरियां कभी भी रिश्ते को खत्म नहीं करती लेकिन कम बातचीत और देर से जवाब कर देते हैं.' (Charu Asopa Rajeev Divorce)

खराब मोड़ पर पहुंचा रिश्ता

चारु असोपा और राजीव सेन ने से इस बार अलग होने के लिए कानूनी रास्ता अपना लिया है. खबरों की मानें तो दोनों के बीच दिक्कतें रिश्ते की शुरुआत से ही थी लेकिन कई बार इन दोनों का पैचअप हो गया. लेकिन इस बार इन दोनों का रिश्ता किस करवट लेता है ये वक्त ही बताएगा. (Charu Asopa Rajeev Divorce)