Muskaan Baby Dance : इस हरियाणवी डांसर ने लाल सूट में मचाया तहलका, लगाया ऐसा ठुमका, झुमने लगे लोग- देखें वीडियो...
Muskaan Baby Dance: This Haryanvi dancer created panic in red suit, danced like this, people started dancing- watch video... Muskaan Baby Dance : इस हरियाणवी डांसर ने लाल सूट में मचाया तहलका, लगाया ऐसा ठुमका, झुमने लगे लोग- देखें वीडियो...




Muskaan Baby Dance :
नया भारत डेस्क : हरियाणा की मशहूर स्टेज मुस्कान बेबी को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जाता है, जिसके कारण ही उनकी फैन फालोइंग भी दिन पर दिन बढ़ती ही जा रही है. वहीं आजकल मुस्कान का एक डांस वीडियो काफी गदर मचा रहा है क्योंकि इसमें वह डांस में सपना को भी कांटे की टक्कर दे रही हैं. साथ ही वह स्टेज पर दिल खोलकर डांस भी कर रही हैं. (Muskaan Baby Dance)
सबसे पहले आप इस वीडियो को देखिए जिसमें मुस्कान लाल कलर के चटक सूट में गजब के ठुमके लगा रही हैं, जिसे देखकर पब्लिक उनके डांस में डूब जा रही है. इतना ही नहीं डांस करने के साथ ही बेबी कमाल के एक्सप्रेशंस देकर भी लोगों के दिलों पर छुरियां चला रही हैं. इस दौरान वह ‘हुआ-हुआ प्यार हुआ’ गाने पर अपनी अदाओं से जलवा बिखेर रही हैं. (Muskaan Baby Dance)
देखिए Muskan Baby का डांस-