Milk Price : आमजनता के लिए बड़ी खुशखबरी! इस दिन से सस्ता होगा दूध, जाने कितने रूपए होगी सस्ती...
Milk Price: Great news for the general public! Milk will be cheaper from this day, don't know how much it will be cheaper... Milk Price : आमजनता के लिए बड़ी खुशखबरी! इस दिन से सस्ता होगा दूध, जाने कितने रूपए होगी सस्ती...




Milk Price :
नया भारत डेस्क : केंद्र सरकार का मानना है कि मानसून के बाद दूध सस्ता हो सकता है. भारत में दूध की कीमतें तीन साल में 22 फीसदी बढ़ी हैं, जिसमें पिछले साल 10 फीसदी का इजाफा भी शामिल है. केंद्रीय मत्स्यपालन, पशुपालन और डेयरी मंत्री परषोत्तम रूपाला के अनुसार, हरे चारे की कीमतों में गिरावट आ रही है, और मानसून के बाद दूध की कीमतें कम होने की उम्मीद है. (Milk Price)
मिंट की रिपोर्ट के अनुसार एक इंटरव्यू में रूपाला ने कहा कि हालांकि एक्सट्रीम वेदर की स्थिति फसलों को नुकसान पहुंचा सकती है, मौजूदा समय में कोई चिंता करने की बात नहीं है फीड की कमी नहीं है, और कमी की असंभावित स्थिति में, राज्यों के पास आपूर्ति के अंतर को भरने के लिए पर्याप्त भंडार है. रूपाला ने कहा कि दूध उत्पादकता में सुधार के लिए सरकार क्लाइमेट रेजिलियंट ब्रीड पर काम कर रही है जो एक्सट्रीम कंडीशंस का सामना कर सकें. (Milk Price)
एक साल में 10 फीसदी बढ़े दूध के रेट्स
देशभर में पिछले एक साल में दूध की कीमतों में काफी इजाफा देखने को मिला है. अमूल से लेकर मदर डेयरी तक सभी कंपनियां कीमतों में इजाफा कर चुकी हैं. भारत में दूध की कीमतों में पिछले 3 सालों में 22 फीसदी का इजाफा देखने को मिला है, जिसमें से पिछले एक साल में 10 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. (Milk Price)
हरा चारा हो रहा है सस्ता
केंद्रीय मत्स्यपालन, पशुपालन और डेयरी मंत्री परषोत्तम रूपाला के मुताबिक, इस समय पर हरे चारे की कीमतों में गिरावट देखने को मिल रही है. वहीं, मानसून के बाद में दूध की कीमतों में भी कमी आने की उम्मीद की जा रही है. (Milk Price)
मौसम का पड़ता है असर
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इंटरव्यू में रूपाला ने कहा है कि एक्सट्रीम वेदर की स्थिति की वजह से फसलों को नुकसान झेलना पड़ता है. फिलहाल इस समय कोई भी चिंता की बात नहीं है. फिलहाल दूध उत्पादकता में सुधार के लिए सरकार क्लाइमेट रेजिलियंट ब्रीड पर काम कर रही है. (Milk Price)
किस तरह तय होती हैं कीमतें?
दूध की कीमतों की बात की जाए तो पशुपालन और डेयरी विभाग की तरफ से दूध की कीमतें तय नहीं की जाती हैं. इन कीमतों को सहकारी और निजी डेयरियों की तरफ से तय किया जाता है. कीमतों को प्रोडक्शन कॉस्ट और मार्केट फोर्सेस के बेस पर ही तय किया जाता है. इसके साथ ही दूध जल्दी खराब होने वाला प्रोडक्ट है तो इसको लंबे समय तक स्टोर करना काफी मुश्किल है. (Milk Price)
कीमतों में आ सकती है गिरावट?
इसके साथ ही आपको बता दें कि चारे का थोक मूल्य सूचकांक भी गिरता जा रहा है. मानसून के मौसम के बाद में सर्दियों का मौसम शुरू हो जाता है, जिसमें कीमतों में गिरावट आ सकती है. इसे देखते हुए मुझे उम्मीद है कि मानसून सीजन के बाद दूध की कीमतें स्थिर हो जाएंगी. (Milk Price)