How To Get Rid Of Black Heads: टूथपेस्ट और बेकिंग सोडा जैसी इन 5 चीजों से हटाएं ब्लैक हेड्स, जानें इस्तेमाल करने की सही विधि...
How To Get Rid Of Black Heads: Remove Black Heads With These 5 Things Like Toothpaste And Baking Soda, Know The Right Method To Use... How To Get Rid Of Black Heads: टूथपेस्ट और बेकिंग सोडा जैसी इन 5 चीजों से हटाएं ब्लैक हेड्स, जानें इस्तेमाल करने की सही विधि...




How To Get Rid Of Black Heads :
क्या आपके फेस पर डेड स्किन जमा हो जाती है जिससे फेस पर ब्लैक एंड व्हाइट हेड्स उभरने लगते हैं। साथ ही अगर वक्त रहते इस समस्या पर काबू न पाया गया तो फेस पर मुहासों या पिंपल्स की समस्या भी बढ़ने लगती है। इससे आपके चेहरे की खूबसूरती और चमक दोनों ही बुरी तरह से प्रभावित होती हैं। ऐसे में आज हम आपके लिए कॉलगेट स्क्रब बनाने और लगाने की विधि लेकर आए हैं। इसके इस्तेमाल से आप ब्लैक हेड्स और व्हाइट हेड्स की समस्या से छुटकारा पाकर क्लियर और ग्लोइंग स्किन पा सकते हैं, तो चलिए जानते हैं कॉलगेट स्क्रब बनाने और लगाने की विधि- (How To Get Rid Of Black Heads)
कॉलगेट स्क्रब बनाने की सामग्री-
-बाउल एक छोटा
-1/2 चम्मच कॉलगेट
-1/2 से कम नमक
कॉलगेट स्क्रब बनाने की रेसिपी-
इसको बनाने के लिए आप सबसे पहले एक छोटे बाउल में आधा चम्मच कॉलगेट डालें।
फिर आप इसमें आधा चम्मच से थोड़ा कम नमक डालें।
इसके बाद आप इन दोनों चीजों को अच्छी तरह से मिलाकर पेस्ट बना लें।
फिर आप इस स्क्रब को फेस पर लगाने से पहले चेहरे को पानी से धो लें।
इसके बाद आप इसको फेस के उन भागों पर लगाएं जहां व्हाइट और ब्लैक हेड्स की समस्या है।
फिर आप इसको अच्छे लगाकर थोड़ी देर हल्के हाथों से अपने फेस को स्क्रब करें।
इसके बाद आप आप कम से कम 5-10 मिनट तक स्क्रब करें।
फिर आप अपने चेहरे को को नॉर्मल पानी से धोकर साफ कर लें। (How To Get Rid Of Black Heads)