Hair oiling at Night : बालो में तेल लगाने के नुकसान- रात के समय बालों में तेल लगाना नुकसान पहुंचाता है जानें किन बातों का रखे ध्यान...
Hair oiling at Night: Disadvantages of applying oil in the hair- Applying oil in the hair at night is harmful, know what to keep in mind. Hair oiling at Night : बालो में तेल लगाने के नुकसान- रात के समय बालों में तेल लगाना नुकसान पहुंचाता है जानें किन बातों का रखे ध्यान...




Hair oiling at Night :
आयुर्वेद के अनुसार रातभर बालों में तेल लगाने से बालों को कई नुकसान हो सकते हैं। और उनका मानना यह होता है कि रातभर बालों में तेल रहने से उन्हें पोषण मिलता है। लेकिन आयुर्वेद इसकी सलाह नहीं देता है। आयुर्वेद के अनुसार रातभर बालों में तेल लगाने से बालों को कई नुकसान हो सकते हैं।
कितनी देर तक रखें बालों में तेल
आयुर्वेद के विशेषज्ञों के अनुसार बालों में तेल लगाकर रखने की एक निश्चित अवधि होती है। अगर आप अपने बालों में तेल की मालिश कर रही हैं, तो सुनिश्चित करें कि उसे 40 से 45 मिनत तक ही रखें। ऐसा इसलिए क्योंकि इससे ज्यादा समय तक रखने से कई बार यह बालो को नुकसान पहुंचाने लग जाता है।
तेल लगाने के तुरंत बाद न करें कंघी
बालों में मालिश करते समय अक्सर बाल उलझ जाते हैं और फिर उन्हें कंघी की मदद से सीधा किया जाता है। लेकिन आपने भी शायद नोटिस किया होगा कि बालों में ऑयलिंग होने के तुरंत बाद कंघी करने से काफी बाल टूटते हैं। बालों को तेल लगाने के बाद उन्हें हल्के से बांध लें।
धोने के लिए चुनें अच्छा शैंपू
तेल लगाने के बाद बालों को धोना भी बहुत जरूरी होता है और ऐसे में आप एक अच्छे शैंपू का चुनाव करना भी बहुत जरूरी है। अगर आप किसी ब्रांड का तेल यूज कर रहे हैं, तो कोशिश करें कि उसी ब्रांड का शैंपू लें। अगर आपको कोई अन्य ब्रांड का शैंपू लेना है, तो इस बारे में डर्मेटोलॉजिस्ट से भी सलाह ली जा सकती है।
एक्सपर्ट्स की अलग-अलग राय
हालांकि, अभी भी कुछ हेयर एक्सपर्ट्स का यही मानना है कि बालों में रात के समय तेल लगाना और उन्हें रातभर छोड़ना फायदेमंद होता है। इनके अनुसार रात में की गई ऑयलिंग से रातभर ही पोषण मिलता है, जिससे बाल सुंदर, घने और मजबूत बनते हैं। हालांकि, इन दोनों ही स्थितियों की पुष्टि नहीं की जा सकती है और इसलिए किसी डर्मेटोलॉजिस्ट से सलाह लेना ही अच्छा विकल्प है।