Health Tips : उम्र से पहले ही दिमाग को खोखला बना देती हैं ये बुरी आदतें, अधिकतर लोग करते हैं गलतियां, ये चीजें खाने से बन जाएगी बात...

Health Tips: These bad habits make the mind hollow even before age, most people make mistakes, eating these things will make things... Health Tips : उम्र से पहले ही दिमाग को खोखला बना देती हैं ये बुरी आदतें, अधिकतर लोग करते हैं गलतियां, ये चीजें खाने से बन जाएगी बात...

Health Tips : उम्र से पहले ही दिमाग को खोखला बना देती हैं ये बुरी आदतें, अधिकतर लोग करते हैं गलतियां, ये चीजें खाने से बन जाएगी बात...
Health Tips : उम्र से पहले ही दिमाग को खोखला बना देती हैं ये बुरी आदतें, अधिकतर लोग करते हैं गलतियां, ये चीजें खाने से बन जाएगी बात...

Health Tips :

 

नया भारत डेस्क : हमारे शरीर के सबसे मुख्य अंगों में एक है दिमाग, जो तंत्रिका तंत्र का केंद्रीय अंग है. हमारी जीवनशैली से जुड़ी कुछ खराब आदतें दिमाग के लिए हानिकारक साबित हो सकती हैं। इसलिए अपने दिमाग को कमजोर होने से बचाना चाहते हैं तो इन आदतों को बदलें और हेल्दी लाइफस्टाइल अपनाकर दिमाग को स्वस्थ रख सकते हैं। जैसे- (Health Tips)

लेट सोना-

कुछ लोगों को देर से या समय पर ना सोने की खराब आदत होती हैं। इस आदत के चलते बॉडी की स्लीप साइकिल पर बुरा प्रभाव पड़ता हैं, इसलिए रोज समय पर और जल्दी सोना सही रहेगा। (Health Tips)

नाश्ता न करना-

कुछ लोग वेट लॉस के चक्कर में तो कुछ काम की जल्दबाजी में नाश्ता स्किप कर देते हैं, वहीं सुबह का नाश्ता न करने की ये खराब आदत आपके दिमाग पर बुरा प्रभाव डाल सकती हैं। (Health Tips)

धूम्रपान-

लगातार या बार-बार स्मोकिंग करने से दिमाग को नुकसान पहुंचा सकता हैं, इसलिए धूम्रपान न करने की कोशिश करें, जो आपकी मेंटल और हार्ट हेल्थ के लिए बेहतर रहेगा। (Health Tips)

तनाव ज्यादा लेना-

हर छोटी-छोटी बात पर स्ट्रेस लेते रहना आपकी मेंटल हेल्थ के लिए अच्छा नहीं हैं, इसलिए अगर अपने दिमाग को कमजोर होने से बचाना चाहते हैं तो ज्यादा तनाव न लें। (Health Tips)

एक्सरसाइज न करना-

एक्सरसाइज ना करने की आदत न केवल शरीर बल्कि आपके दिमाग के लिए भी बुरी साबित हो सकती हैं इसलिए रोज एक्सरसाइज करने से फिजिकल और मेंटली फिट रह सकते हैं। (Health Tips)

दिनभर स्क्रीन देखना-

बहुत ज्यादा मोबाइल, टीवी और लैपटॉप देखने से ना केवल आंखे बल्कि दिमाग भी कमजोर पड़ने लगता हैं। इसलिए डिजिटल उपकरणों का इस्तेमाल ज्यादा समय के लिए और बहुत पास से न करें। (Health Tips)