Urfi Javed Viral News : उर्फी को भारी पड़ा तार से बनी ड्रेस पहनना, कुछ ही देर में निकल गई साड़ी हवा, दर्द बयां करते हुए कहा-...यहाँ देखें तस्वीरें...

Urfi Javed Viral News: Urfi had to wear a dress made of wire, the saree aired out in no time, expressing pain, said- ... see the pictures here ... Urfi Javed Viral News : उर्फी को भारी पड़ा तार से बनी ड्रेस पहनना, कुछ ही देर में निकल गई साड़ी हवा, दर्द बयां करते हुए कहा-...यहाँ देखें तस्वीरें...

Urfi Javed Viral News : उर्फी को भारी पड़ा तार से बनी ड्रेस पहनना, कुछ ही देर में निकल गई साड़ी हवा, दर्द बयां करते हुए कहा-...यहाँ देखें तस्वीरें...
Urfi Javed Viral News : उर्फी को भारी पड़ा तार से बनी ड्रेस पहनना, कुछ ही देर में निकल गई साड़ी हवा, दर्द बयां करते हुए कहा-...यहाँ देखें तस्वीरें...

Urfi Javed Viral News :

 

नया भारत डेस्क : उर्फी कब क्या कर दें इस बात का अंदाजा कोई नहीं लगा सकता. एक्ट्रेस अपने यूनिक टैलेंट के चलते हमेशा खबरों में बनी रहती हैं. उन्हें अपने नए-नए कारनामों के चलते सोशल मीडिया पर काफी लाइमलाइट मिलती है. बिग बॉस ओटीटी फेम उर्फी को उनके यूनिक फैशन सेंस के जरिए आज हर कोई पहचानता है. (Urfi Javed Viral News)

उर्फी जावेद बीती रात मुंबई में हरे रंग की बॉडीकॉन ड्रेस में नज़र आईं. इस ड्रेस को खास उर्फी के अंदाज़ में ही तैयार किया गया था. इसलिए दोनों साइड से इसे तार के ज़रिए जोड़ दिया गया था. उर्फी ड्रेस में काफी स्टनिंग लग रही थीं. रेस्टोरेंट के बाहर वो इस ग्लैमरस ड्रेस में नज़र आईं. (Urfi Javed Viral News)

उर्फी जावेद को तार से ड्रेस बनाना पड़ा भारी

उर्फी जावेद ने भले ही स्टाइल मेनटेन करने के लिए ये ड्रेस पहन लिया हो, लेकिन उन्हें इसका खामियाजा भी भुगतना पड़ा है. उर्फी ने खुद इंस्टाग्राम पर बताया कि ड्रेस में लगी तार असली है और इससे उनके स्किन को काफी दिक्कत हुई. ड्रेस काफी फिटिंग काफी टाइट होने की वजह से तार से उनके स्किन को काफी दिक्कत हुई. उर्फी ने जो तस्वीर शेयर कि है उसमें साफ दिक रहा है कि उनके शरीर पर तार के निशान पड़ गए हैं. उन्होंने अपनी ये हालत दिखाते हुए कहा कि इससे भले ही स्किन को नुकसान हुआ पर इसमें मैं शानदार लग रही हूं तो ये ठीक है. (Urfi Javed Viral News)