Aishwarya Exposing Alia Bhatt's : ऐश्वर्या राय ने आलिया भट्ट को लेकर किया बड़ा खुलासा, कही ये बड़ी बात, फैन्स ने दिया ऐसा Reaction...
Aishwarya Exposing Alia Bhatt's: Aishwarya Rai made a big disclosure about Alia Bhatt, said this big thing, fans gave such a reaction... Aishwarya Exposing Alia Bhatt's : ऐश्वर्या राय ने आलिया भट्ट को लेकर किया बड़ा खुलासा, कही ये बड़ी बात, फैन्स ने दिया ऐसा Reaction...




Aishwarya Exposing Alia Bhatt's :
नया भारत डेस्क : ऐश्वर्या राय बच्चन अपनी दमदार एक्टिंग के बल पर लाखों फैंस के दिलों पर राज करती आई हैं। अभिनेत्री ने अपनी फिल्म पीएस-1 के लिए ऑडियंस से खूब वाहवाही बटोरी है, वहीं पार्ट 2 को लेकर वह चर्चा में हैं। आपको बता दें कि अभी हाल ही में एक्ट्रेस ऐश्वर्या का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वह आलिया भट्ट के हिट करियर के विषय में बोलती नजर आ रही हैं। (Aishwarya Exposing Alia Bhatt's)
वीडियो में क्या बोली ऐश्वर्या राय बच्चन
सोशल मीडिया पर थ्रोबैक वीडियो के वायरल होने के बाद से ऐश्वर्या राय को जमकर ट्रोल किया जा रहा है। इस वीडियो में ऐश्वर्या अलिया को लेकर बात करती नजर आ रही हैं। ऐश्वर्या कह रही हैं कि- ‘ मैंने आलिया भट्ट से कहा था कि, जिस तरह का समर्थन करण जौहर के द्धारा उन्हें शुरुआत से मिल रहा हैं यह उनके लिए बेहद ज्यादा फायदेमंद साबित होगा। एक आर्टिस्ट के रुप में जब आपको पता होता है कि आने वाले वक्त में आप के लिए सबसे श्रेष्ठ मौका है तो यह अच्छा होता है। आपको पता होता है कि आपका करियर लंबे समय तक रहेगा। मेरी यह बात सुनकर वह खुश भी थी’ एक्ट्रेस ने अलिया भट्ट की प्रशंसा भी की थी। उन्होंने कहा थी कि ‘आलिया को अच्छा काम मिल रहा है और उससे भी बड़ी बात यह है कि वह अच्छा काम कर रही हैं।’ (Aishwarya Exposing Alia Bhatt's)
यूजर्स वीडियो पर कर रहे कमेंट
यूजर्स ऐश्वर्या के इस पुराने वीडियो पर काफी तेजी से कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि ‘एक्ट्रेस तथ्य के बल पर बात कर रही हैं।’ वहीं, दूसरे यूजर ने लिखा कि ‘बहादूर तरीके से सच कहने के लिए धन्यवाद मुझे यह पसंद आया।’ वहीं कई लोगों को ऐश्वर्या की ये बात जरा भी पसंद नहीं आई। कई लोगों का तो ऐसा भी कहना की ऐश्वर्या को आलिया से जलन हो रही है, इसलिए वह ऐसी बात कर रही हैं। (Aishwarya Exposing Alia Bhatt's)
ट्रोलर्स ने अभिषेक का फ्लॉप करियर दिला दिया याद
वहीं लोग ऐश्वर्या पर जमकर भड़ास निकालते नजर आ रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- ‘भले ही किसी को अच्छे मौके मिल रहे हों, हर कोई एक्टिंग नहीं कर सकता है आपके पति की तरह, जिसे सबसे अच्छे मौके भी मिले लेकिन फिर भी वह 20 वर्ष बाद भी एक हिट स्टार नहीं बन पाए है।’ वहीं दूसरे अन्य यूजर ने लिखा कि – ‘बेबे, तुम्हारे पति को भी बेहतरीन मौके मिले हैं, लेकिन तुम्हें पता है कि वह इंडस्ट्री में कहां खड़ा है।’ फिल्मों की बात करें तो ऐश्वर्या राय बच्चन ‘पोन्नियिन सेलवन 2’ में दिखाई देंगी। उनकी यह फिल्म 28 अप्रैल को रिलीज होने वाली है। (Aishwarya Exposing Alia Bhatt's)