मिनी स्टेडियम को पूर्ण कराने हेतु अभाविप ने एसडीएम के नाम तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन...
संदीप दुबे✍️✍️✍️




Nayabharat
संदीप दुबे✍️✍️✍️
भैयाथान - अभाविप सूरजपुर के भैयाथान इकाई में शासकीय महाविद्यालय के मिनी स्टेडियम के रुके हुए कार्य को पूर्ण कराने के संबंध में एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है जिला संयोजक अंकुर पटेल ने नारे के साथ (हम अपना अधिकार मांगते नहीं किसी से भीख मांगते) बताया कि पण्डित रविशंकर त्रिपाठी शासकीय महाविद्यालय भैयाथान में मिनी स्टेडियम का निर्माण वर्ष 2018–19 में प्रारंभ किया गया था । जो कोरोना महामारी के कारण अपूर्ण है । जिससे महाविद्यालय में अध्यनरत विद्यार्थियों को क्रीड़ा संबंधित विभिन्न कार्यों में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है जो की दुर्भाग्य पूर्ण है । इस विषय में मुख्य कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण विभाग को ज्ञापन सौंपा गया था परंतु उनके द्वारा कोई नही गया अंकुर पटेल ने बताया कि पूरे जिले में शैक्षणिक संस्थानों में ऐसे ही समस्याएं व्याप्त है । जबकी जिले से छत्तीसगढ शासन के उच्च शिक्षा विभाग के संसदीय सचिव पारसनाथ राजवाड़े और शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम दोनो आते हैं इनका गृहजिला है फिर भी जिले के समस्त शैक्षणिक संस्थानों का लचर व्यवस्था है एवं व्याप्त समस्याओं को शासन प्रशासन के द्वारा आए दिन टाला जा रहा है और शैक्षणिक संस्थानों की स्थिति अत्यंत लचर होते जा रही है जिले भर में आए दिन समस्याएं बढ़ती जा रही है परंतु समस्याओं को अनदेखा किया जा रहा है अभाविप के कार्यकर्ताओं के द्वारा आये दिन समस्याओं के निराकरण हेतु प्रशासन को ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया जाता है एवं आंदोलन किया जा रहा है लेकिन स्थिति जस की तस बनी हुई है ज्ञापन सौंपने के दौरान भैयाथान के नगर मंत्री निखिल गोयल, नगर सह मंत्री नितिन कुशवाहा , अंकित पाटिल, प्रियांशु कुशवाहा, निखिल श्रीवास्तव एवं अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे l