चुनाव प्रचार के आखरी दिन हुवा धुंवाधार बस्तर जिला अंतर्गत कांग्रेस समर्थन मे बैठक, मिला खुला आशीर्वाद, - नरेन्द्र भवानी / कांग्रेस सदस्य




चुनाव प्रचार के आखरी दिन हुवा धुंवाधार बस्तर जिला अंतर्गत कांग्रेस समर्थन मे बैठक, मिला खुला आशीर्वाद, - नरेन्द्र भवानी / कांग्रेस सदस्य
चुनाव प्रचार के आखरी दिन, ग्राम बेलर,एर्मूर,कस्तूरपाल, बिसपुर, तीरथगढ़, कड़मा, और राजूर मे किये कांग्रेस समर्थन मे बैठक मांगे कांग्रेस पक्ष साथ, मिला आम ग्रामीणों का आशीर्वाद साथ - नरेन्द्र भवानी / कांग्रेस सदस्य
जगदलपुर : मामले मे छत्तीसगढ़ युवा मंच के संस्थापक एवं कांग्रेस पार्टी के सदस्य नरेन्द्र भवानी ने बयान जारी कहा है की, आज चुनाव प्रचार के आख़री दिन मे किये धुंवादार बैठक कांग्रेस पक्ष मे मांगे समर्थन, मिला आम नागरिको का साथ आशीर्वाद !
वही भवानी ने कहा है की अनुसूचित कांग्रेस प्रकोष्ठ के बस्तर जिलाध्यक्ष विक्रम लहरे भी आज के समर्थन बैठक मे सुबह से शाम तक लगाए है जोर, कांग्रेस पक्ष मे मांगे समर्थन, लहरे ने कहा संविधान को बदलने वाले को धूल चटाना है, संविधान को बचाने वाले कांग्रेस पार्टी को ही लाना है, कहकर कांग्रेस के समर्थन मे माँगा वोट मिला लोगो का आशीर्वाद !
भवानी ने बताया की, सुबह 9:00 बजे से संध्या 5:30 बजे तक लगभग 7 गांवो मे बैठक हुवा, सभी बैठक मे मुख्य समाजिक लीडर ही हुवे थे शामिल,एक एक लीडर सैकड़ो की संख्या की भीड़ का लीडरशिप करते है, संविधान को बचाना है,कांग्रेस को लाना है का संकल्प लिया गया, जय संविधान, जय भीम, जय कांग्रेस के साथ बैठक हुवा संपन्न !
बैठको मे मुख्यरूप से शामिल मोहसिन खान, अजय, गंगा, बबलू, बंसी, जयराम, मंगल, बुधरु, रवी, मंगलदई, जललंधर, सतीश, विक्रम, एवं अन्य सैकड़ो साथी उपस्थित रहें !