कुरंदी 1 के सुलियागुड़ा ग्राम  पहुंचे नवनीत , जन चौपाल लगाकर ग्रामीणों से हुये रुबरु

कुरंदी 1 के सुलियागुड़ा ग्राम  पहुंचे नवनीत , जन चौपाल लगाकर ग्रामीणों से हुये रुबरु
कुरंदी 1 के सुलियागुड़ा ग्राम  पहुंचे नवनीत , जन चौपाल लगाकर ग्रामीणों से हुये रुबरु

कुरंदी 1 के सुलियागुड़ा ग्राम  पहुंचे नवनीत , जन चौपाल लगाकर ग्रामीणों से हुये रुबरु

जगदलपुर । बस्तर अधिकार मुक्ति मोर्चा के प्रमुख सयोजक एवं जनता कांग्रेस के जिलाध्यक्ष बस्तर के बेटा नवनीत चांद का जनता की समस्यायों पर समाधान को लेकर पहल करने के साथ ग्रामीणों की सुध लेने जनचौपाल लगातार जारी है।

इसी क्रम में वे कुरंदी 1 के सुलियागुड़ा ग्राम  पहुंचे जहां ग्रामीणों से मिलकर वहां के  समस्यायों को एवं सुविधा एवं विकास को जाना । जन संवाद  में उपस्थित पीतम नाग/दयतरी पवन/पकलू कश्यप/डेनिस राज/ओम मरकाम ने कहा कि लगाता जन चौपाल से बस्तर की गांव में  ग्रामीणों के बीच विश्वास बढ़ा है।

वहीं नवनीत ने कहा है कि - मन नहीं जन जन की बात समझनी होगी बस्तर की विकास को गंभीरता से लेना होगा और इस दिशा में सुनियोजित काम करना होगा उन्होंने कहा कि क्षेत्रीय विधायक का ग्रामीण दौरा हवा हवाई है गांव की जनता और उनकी वास्तविक समस्यायों से  उन्हें कोई नहीं,कोई लेना देना है इसीलिए अधिकारी भी उदासीन हो गये है।  ग्रामीणों के साथ जनता के साथ जनता कांग्रेस मुक्ति मोर्चा खड़ी है।

इस अवसर पर पीतम नाग,ओम मरकाम,डेनिस राज, दायतारी पवन  ,पकलु कश्यप एवं बहुतायत की संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे.