बाल सुरक्षा सप्ताह का हुआ समापन...ज़िले के अलग अलग थाना क्षेत्रों मे रंगोली,कुर्सी दौड़,निबंध की प्रतियोगिता करवाकर बच्चों को पुरस्कृत किया गया

बाल सुरक्षा सप्ताह का हुआ समापन...ज़िले के अलग अलग थाना क्षेत्रों मे रंगोली,कुर्सी दौड़,निबंध की प्रतियोगिता करवाकर बच्चों को पुरस्कृत किया गया

सुकमा:-14 नवम्बर बाल दिवस के अवसर पर छत्तीसगढ़ के माननीय मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल,पुलिस महानिदेशक श्रीमान अशोक जुनेजा के निर्देश अनुसार पुलिस महानिरीक्षक बस्तर रेंज श्री सुंदरराज पी के मार्गदर्शन मे सुकमा पुलिस अधीक्षक श्री सुनील शर्मा के नेतृत्व मे ज़िले मे बाल सुरक्षा सप्ताह मनाया गया,जिसमें सप्ताह भर अलग अलग स्कूल,आश्रम एवं बाल गृह मे बच्चों को बाल सुरक्षा,बाल श्रम,गुड टच-बैड़ टच,बाल विवाह,साइबर सुरक्षा के सम्बंध मे जानकारी दी गई.

बाल सुरक्षा सप्ताह के समापन मे अभियान के ज़िले के नोडल अधिकारी श्री ओम् चंदेल,डीएसपी श्रीमती पारुल अग्रवाल एवं शिक्षकगण की अध्यक्षता मे समापन संपन्न हुआ.

कोतवाली सुकमा मे प्रतियोगिता मे विजय रहीं छात्रायें निबन्ध प्रतियोगिता मे प्रथम स्थान पर कु.ख़ुशबू सोयम द्वितीय स्थान पर कु.ममता यादव तृतीय स्थान पर रहीं कु.संगीता नाग,रंगोली प्रतियोगिता मे प्रथम स्थान पर कु.नंदनी सोरी द्वितीय स्थान पर कु.मारिया कोड़ी तीसरे स्थान पर कु.लता नाग,कुर्सी दौड़ मे प्रथम स्थान पर कु.राधिका माड़वी द्वितीय स्थान पर कु.व्यजंति नाग तीसरे स्थान पर कु.शुशिला रहीं.

छिन्दगढ़ थाना क्षेत्र से जलेबी दौड़ बालकों मे प्रथम स्थान पर शंकर लाल द्वितीय स्थान पर अजय मरकाम तीसरे स्थान पर लखमा राम छात्राओं मे प्रथम स्थान पर कु.आरती राणा द्वितीय स्थान पर दीपिका सेठिया तीसरे स्थान पर कु कमलेश्वरी माँझी कुर्सी दौड़ मे बालकों मे प्रथम स्थान पर रहे विनोद कुमार द्वितीय स्थान पर कबीर कश्यप तीसरे स्थान पर कोसाराम रहे बालिकाओं मे प्रथम स्थान पर कु.नगीना द्वितीय स्थान पर कु.दीपिका तीसरे स्थान पर कु.कमलेश्वरी माँझी रहीं रंगोली प्रतियोगिता मे प्रथम स्थान पर रहीं कु.आरती राणा द्वितीय स्थान पर कु.कुसुम कलमु तीसरा स्थान पर कु.सुनीता रहीं।

इस दौरान एएसपी श्री ओम् चंदेल डीएसपी श्रीमती पारुल अग्रवाल ने बच्चों को संबोधन के ज़रिये उनके अधिकार बताकर जागरूक किया इस दौरान निरीक्षक श्री एकेश्वर नाग,एसआई श्री नरेश सिंह,एसआई श्री जेपी सिंह, एसआई श्री जैन,एसआई श्री लहरे समाज सेवी फ़ारूख अली,हाईस्कूल एवं छात्रावास के शिक्षक गण एवं थाना स्टाफ़ मौजूद रहा।