ह्रदय रोग से ग्रसित बच्ची को चिरायु टीम ने विजिट के दौरान स्वास्थ्य सलाह देकर बचाई जान ... पूर्व में बेहतर इलाज हेतु भेजा गया था रायपुर के श्री सत्य संजीविनी हॉस्पिटल ...

ह्रदय रोग से ग्रसित बच्ची को चिरायु टीम ने विजिट के दौरान स्वास्थ्य सलाह देकर बचाई जान ... पूर्व में बेहतर इलाज हेतु भेजा गया था रायपुर के श्री सत्य संजीविनी हॉस्पिटल ...
ह्रदय रोग से ग्रसित बच्ची को चिरायु टीम ने विजिट के दौरान स्वास्थ्य सलाह देकर बचाई जान ... पूर्व में बेहतर इलाज हेतु भेजा गया था रायपुर के श्री सत्य संजीविनी हॉस्पिटल ...

बलरामपुर जिले के वाड्रफनगर में एसडीएम शशि चौधरी के मार्गदर्शन में वाड्रफनगर विकास खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ शसांक गुप्ता के निर्देशन में स्वास्थ्य सुविधा का लाभ सबको मिले इसके लिए सभी स्वास्थ कार्यकर्ताओ को एलर्ट मूड में रखा गया है जिसके अंतर्गत  चिरायु टीम के द्वारा वाड्रफनगर जनपद क्षेत्र के  ग्राम पंचायत मेन्ढ़ारी में  कुमारी विमला पिता मनराज  की बच्ची हैं जिसे चिरायु टीम ब वाड्रफनगर के द्वारा स्कूल विजिट के दाैरान हृदय रोग से ग्रसित पाई गई थी । जिसपर परिजनों को सलाह देकर बच्ची को श्री सत्य साईं संजीवनी हॉस्पिटल रायपुर में जनवरी  23 में भेजकर इलाज कराया गया था । जिसका अब स्वास्थ्य टीम घर पहुच लगातार फॉलोअप किया जा रहा है ।   जिसमें बच्चे की स्थिति बिल्कुल सामान्य पाई गई।