वार्ड क्रमांक 13 में निगम महापौर कंचन जायसवाल ने किया निर्माण कार्य का भूमिपूजन.....नगर निगम की सभापति, एमआईसी, एल्डरमैन व आमजनमानस की रही गरिमामयी उपस्थिति.....




अरमान हथगेंन (चिरमिरी)चिरमिरी। चिरमिरी नगरपालिक निगम की प्रथम नागरिक महापौर कंचन जायसवाल ने मंगलवार को नगरपालिक निगम की सभापति गायत्री बिरहा नगर निगम के एमआईसी, पार्षद एल्डरमैन साथियों के साथ वार्ड क्रमांक 13 हल्दीबाड़ी एनसीपीएच क्लब के समीप निर्माण कार्य का विधिवत भूमिपूजन किया..।
आपको बता दे, की सरगुजा क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण मद के अंतर्गत शहर के वार्ड क्रमांक 13 हल्दीबाड़ी एनसीपीएच क्लब के पास 8.00 लाख रुपये की लागत से सांस्कृतिक मंच निर्माण कार्य कराया जाना है, जिसका भूमिपूजन नगरपालिक निगम की महापौर कंचन जायसवाल के करकमलों से किया गया।
इस अवसर पर महापौर कंचन ने कहा कि चिरमिरी नगरनिगम के प्रत्येक वार्डो में विकास की गंगा लगातार बह रही है, जिसका संपादन भी निगम के द्वारा तत्परता से किया जा रहा है, वार्ड पार्षदों की मांग एवं वार्ड नागरिकों की मंशा अनुरूप विकास के कार्य हो रहे है, इसके लिए मैं सभी को बधाई व शुभकामनाएं देना चाहती हूं। उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस सरकार के महज 3 वर्षो में ही हमारे प्रदेश के यसस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी के द्वारा अनेको विकास कार्यो की सौगात क्षेत्र की जनता को दी जा रही है, जिसका कार्य भी तेजी से हो रहा है।
इस दौरान नगर निगम के एमआईसी ओम प्रकाश कश्यप, रज्ज़ाक खान, सोहन खटीक शिवांश जैन, संदीप सोनवानी, पार्षद सन्नी चौहथा, एल्डरमैन शिवराम प्रधान, मुकेश, सुनील कुमार, बबलू डे, राकेश परासर, पूर्व पार्षद रजक दत्ता, साबिर खान,मनीष सोबती व अन्य गणमान्य नागरिक व क्षेत्र के नागरिक बंधु मौजूद रहे।।