मुख्यमंत्री भूपेश बघेल देंगे जिलें को विकास कार्यों की सौगात ....लोक निर्माण विभाग के 182 करोड़ 41 लाख रूपये के 34 कार्यों का करेंगे वर्चुअल माध्यम से भूमिपूजन एवं लोकर्पण

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल देंगे जिलें को विकास कार्यों की सौगात ....लोक निर्माण विभाग के 182 करोड़ 41 लाख रूपये के 34 कार्यों का करेंगे वर्चुअल माध्यम से भूमिपूजन एवं लोकर्पण

बलौदाबाजार:- प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 19 सितम्बर रविवार को दोपहर 12 बजें बलौदाबाजार-भाटापारा जिले में लोक निर्माण विभाग अंतर्गत 182 करोड़ 41 लाख रुपये की लागत के विभिन्न निर्माण कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण वर्चुअल माध्यम से करेंगे।इनमें 133 करोड़ 21लाख 55 हजार रूपये के 13 कार्यों का भूमिपूजन तथा 49 करोड़ 19 लाख 79 हजार रूपये के 21 कार्यों का लोकार्पण शामिल है।जिन कार्यों का भूमिपूजन किया जायेगा उनमें 1 पुल निर्माण,7 सड़क निर्माण तथा 5 भवनों के निर्माण कार्य शामिल है। इसी प्रकार 1 पुल,4 सड़क 16 भवनों का लोकार्पण भी किया जायेगा। इसके लिए जिला पंचायत के सभाकक्ष में वर्चुअल कार्यक्रम आयोजित किया गया है। 

कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि लोक निर्माण मंत्री ताम्रध्वज साहू, कैबिनेट एवं जिला प्रभारी मंत्री उमेश पटेल, राज्यसभा सांसद छाया वर्मा,जांजगीर चाँपा लोकसभा क्षेत्र सांसद गुहाराम अजगले,रायपुर सांसद सुनील सोनी,संसदीय सचिव एवं विधायक बिलाईगढ़ चन्द्र देव राय,संसदीय सचिव एवं विधायक कसडोल शकुंतला साहू,विधायक भाटापारा शिवरतन शर्मा,बलौदाबाजार विधायक प्रमोद शर्मा छत्तीसगढ़ राज्य कृषक कल्याण बोर्ड अध्यक्ष सुरेंद्र शर्मा,पाठ्य पुस्तक निगम अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी,जिला पंचायत अध्यक्ष राकेश वर्मा,अध्यक्ष हितेंद्र  ठाकुर, जनपद पंचायत अध्यक्ष योगेश सुमन वर्मा समेत अन्य जनप्रतिनिधि,संबंधित गावों के सरपंच एवं गणमान्य प्रबुद्ध नागरिक उपस्थित रहैंगे। 

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल द्वारा बलौदाबाजार भाटापारा जिले में लोक निर्माण विभाग द्वारा निर्मित किये जाने वाले में सरसीवा से कोसीर पहुँच मार्ग चौड़ीकरण,मजबूतीकरण 7.50 किमी,पुल पुलिया सहित भिलगाव सलौनीकला गिरवानी मार्ग लंबाई 6सौ किमी का उन्नयन एवं नवीनीकरण,

धाराशिव ओडान खरतोरा माग के 10  किमी (1/2 से 100) का उन्नयन एवं नवीनीकरण खोरसी खपरी खैदा रसेडा मार्ग लंबाई 9.87 किमी,पहदा से लिमाही पहुच मार्ग एव खोरसी नाला में पुल निर्माण मार्ग लंबाई 2.60 किमी रोहरा से दौरंगा मार्ग के किमी. 3/8(50 मीटर) से 4/2 बराबर 0.45 किमी में सीमेंट क्रंकीट मार्ग निर्माण,  ढकुना से चकवाय मार्ग निर्माण लंबाई 12 किमी विकासखण्ड- कसडोल में कन्तरा नाला पर उच्चस्तरीय पुलमय पहुंच मार्ग निर्माण कार्य,शासकीय नवीन महाविद्यालय वटगन जिला बलौदाबाजार का भवन निर्माण,हायर सेकेण्डरी स्कूल कोसमसरा में 5 नग अतिरिक्त कक्ष निर्माण कार्य,शासकीय आई.टी.आई. संस्था भवन पलारी एवं

पंजीयन विभाग के अंतर्गत 6 जिला पंजीयन एवं उप पंजीयन संयुक्त कार्यालय भवन का निर्माण अंतर्गत बलौदाबाजार में जिला एवं उप पंजीयक सयुक्त कार्यालय भवन का निर्माण,बलौदाबाजार में साहू समाज के सामाजिक भवन का निर्माण कार्य,

 मड़कडी-परसाडीह मार्ग लंबाई 1.50 कि.मी.में सड़क निर्माण पुल-पुलिया सहित,ससहा से परसवानी मार्ग ल. 4 किलोमीटर 925 मीटर निर्माण कार्य पुल पुलिया सहित, टीला से बोरतरा मार्ग लंबाई 250 किमी,निर्माण कार्य पुल पुलिया,बोडतरा से सुरखी मार्ग ल 7 किमी में सड़क निर्माण पुल पुलिया सहित,अछोली खपरी मार्ग के खोरसी नाला पर उच्च स्तरीय पुलमय पहुँच मार्ग का निर्माण कार्य, इसी तरह

विख पलारी के गितकेरा में हाई स्कूल भवन का निर्माण,ससहा में शा.उ.मा.वि. भवन का निर्माण तिल्दा में हाई स्कूल भवन का निर्माण,साहड़ा में हाई स्कूल भवन का निर्माण, विकासखण्ड कसडोल के सोनाखान में शा.उ.मा.वि. भवन का निर्माण,पुटपुरा में शा.उ.मा.वि.भवन का निर्माण, बोरसी में शा उ.मा.वि.भवन का निर्माण,पिसीद वि.ख. कसडोल में मिनी स्टेडियम/इण्डोर हॉल का निर्माण, ग्राम सर्वा कसडोल में मिनी स्टेडियम/इण्डोर हॉल का निर्माण, विकासखण्ड बलौदाबाजार के लटुवा में हाई स्कूल भवन का निर्माण, विकासखंड सिमगा के अंतर्गत खपराडीह में हाई स्कूल भवन का निर्माण,सुहेला में शा.उ.मा.वि.भवन का निर्माण, शिकारी केसली में उ.मा.वि.भवन का निर्माण,औरेठी में शाउमावि भवन का निर्माण बलौदाबाजार के रिसदा शास.उमावि भवन का निर्माण,विकासखण्ड भाटापारा के रामसागर पारा भाटापारा में शा.हाई स्कूल भवन का निर्माण शामिल है।