स्वामी आत्मानंद विद्यालय नगरी में अमृत महोत्सव के अन्तर्गत रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन..




छत्तीसगढ़ धमतरी...
आजादी के 75 वी वर्षगांठ के उपलक्ष्य में पूरा भारत वर्ष अमृत महोत्सव बना रहा है इसी तारतम्य में स्वामी आत्मानंद शासकीय श्रृंगी ऋषि हायर सेकेंडरी स्कूल नगरी में भी अमृत महोत्सव मनाया गया जिसके अंतर्गत माध्यमिक और प्राथमिक विभाग के विद्यार्थियों के लिए रंगोली प्रतियोगिता रखी गयी थी।प्रतियोगिता में बच्चों ने बढ़-चढ़कर भाग लिये।
प्राथमिक विभाग में प्रथम वंशिका साहू तनीषा देवांगन द्वितीय पूर्वी सिन्हा,दीपाली सारवां तृतीय स्थान किरण साहू रितिका घाटे रही।
माध्यमिक विभाग प्रथम आयुषी लहरे,दीक्षा तिवारी,द्वितीय स्थान तारणी देवांगन,चेतना देवांगन एवं तृतीय स्थान मुक्ता साहू,गोदावरी,नीलिमा,खुश्बू रहे।
प्रथम,द्वितीय एवं तृतीय स्थान पाने वाले प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि भानेद्र ठाकुर के द्वारा पुरुस्कार एवं प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के संयोजक शिक्षक कैलाश सोन ने सभी विजयी प्रतिभागियों को बधाई देते हुए अमृत महोत्सव के बारे में प्रकाश डाला गया।
इस अवसर पर प्राचार्य पीसी झा,एसके प्रजापति,प्रधान पाठक एन.बी. पटेल श्रीमती चैन चौधरी कामेश्वर साहू,भुनेश्वर साहू,योगिता साहू,शारदा प्रसाद चक्रधारी,निधि राठौर,रुकमण कुमार चक्रधारी ,चैतन्य डडसेना,देव कुमार साहू,प्रभात यादव,रुखसार अशरफी,हेमलता साहू, भूपेंद्र साहू इत्यादि मौजूद थे।