बेमेतरा:सिंगल यूज प्लास्टिक विलोपन पर हुई निबंध प्रतियोगिता




संजू जैन:7000885784
बेमेतरा : पर्यावरण संरक्षण मंडल भिलाई एवं इको क्लब बेमेतरा के तत्वावधान में 'सिंगल यूज प्लास्टिक का विलोपन' विषय पर जिला स्तरीय निबंध प्रतियोगिता 22 सितंबर को शासकीय कन्या उधातर माध्यमिक विद्यालय बेमेतरा में हुई। तीन संवर्गों में आयोजित प्रतियोगिता में जिले के विभिन्ना विद्यालयों से 93 विद्यार्थियों ने भाग लिया। संयोजक व्याख्याता सुनील कुमार झा ने प्रतियोगिता के नियमों एवं पुरस्कारों की जानकारी दी।
जिला इको क्लब समन्वयक निराकार पांडेय ने पर्यावरण संरक्षण के लिए इको क्लब के गतिविधियों पर निबंध प्रतियोगिता के औचित्य पर विचार रखे। प्रतियोगिता में हाई/हायर सेकंडरी वर्ग में शासकीय उधातर माध्यमिक विद्यालय परपोड़ी की सानिया गंगबेर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। द्वितीय स्थान पर शासकीय उधातर माध्यमिक विद्यालय आंधीयारखोर की किरण व तृतीय स्थान गड़ाडीह की योशी कौशल ने प्राप्त किया। सांत्वना पुरस्कार कन्या उधातर माध्यमिक विद्यालय बेमेतरा की निशा वर्मा एवं शासकीय उधातर माध्यमिक विद्यालय बेमेतरा के अनीस साहू को मिला।
पूर्व माध्यमिक वर्ग में गड़ाडीह के चुम्मन साहू ने प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान मटका की टेशु साहू तथा फुलेश्वरी ने प्राप्त किया। सांत्वना पुरस्कार कामिनी ध्रुव एवं रोशनी साहू को मिला। पुरस्कार के रूप में प्रथम, द्वितीय,तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को क्रमशः 1500 रुपये,1000 रुपये,750 रुपये एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाएगा। सांत्वना पुरस्कार के हर प्रतिभागी को 500 रुपये एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाएगा।
प्रतिभागियों को डीइओ अरविंद मिश्रा, सहायक सांख्यिकी अधिकारी सुनील तिवारी, एमआइएस प्रशासक खीरामन वर्मा ने शुभकामनाएं प्रदान की। इस प्रतियोगिता के सफल आयोजन में व्याख्याता दिलीप वर्मा, खुशबू शर्मा, प्रमोद ठाकुर, शिक्षिका मंजू साहू सहित विभिन्ना विद्यालयों के शिक्षकों नेभूमिका निभाई।