एसपी बलरामपुर मोहित गर्ग के द्वारा कोयलांचल क्षेत्र में दौरा कर अवैध कोयला तस्करो पर कार्यवाही करने हेतु सबंधित पुलिस अधिकारियो को दिए थे निर्देश

एसपी बलरामपुर मोहित गर्ग के द्वारा कोयलांचल क्षेत्र में दौरा कर अवैध कोयला तस्करो पर कार्यवाही करने हेतु सबंधित पुलिस अधिकारियो को दिए थे निर्देश
एसपी बलरामपुर मोहित गर्ग के द्वारा कोयलांचल क्षेत्र में दौरा कर अवैध कोयला तस्करो पर कार्यवाही करने हेतु सबंधित पुलिस अधिकारियो को दिए थे निर्देश

एसपी के आदेश को गंभीरता से लेते हुए राजपुर थाना ने कोयला चोरी करने वाले पर कार्यवाही कर भेजा जेल


बलरामपुर - जिले के थाना राजपुर क्षेत्र अन्तर्गत कुछ दिन पूर्व ही पुलिस अधीक्षक बलरामपुर मोहित गर्ग के द्वारा महान-2 कोयला खदान का भ्रमण कर कोयला चोरी की घटनाओं को रोकने तथा तस्करों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करने हेतु थाना प्रभारी राजपुर को निर्देर्शित किया गया था।

जिसके बाद से ही  कोयला चोरी पर अंकुश लगाने हेतु राजपुर पुलिस द्वारा लगातार कोयलांचल एरिया में भ्रमण तथा रात्रि गस्त पेट्रोलिंग की जा रही है ।

लगातार पुलिस अधिकरियों के सक्रियता से थाना राजपुर को एक कार्यवाही में सफलता मिली... राजपुर पुलिस द्वारा कोयला चोरी करने वालों को पकड़कर वैधानिक कार्यवाही करते हुए जप्त किया गया कोयला व आरापियों रिमाण्ड में भेजा गया है।

मुखबिर की सूचना पर बलरामुपर जिले के राजपुर थाना क्षेत्रान्तर्गत ग्राम मरकाड़ाड के धाजागिरी में कोयले के अवैध उत्खनन होने की सूचना पर राजस्व विभाग एवं पुलिस विभाग, खनिज विभाग, वन विभाग द्वारा तत्काल मौके पर पहुँच कर अवैध कोयला उत्खनन का जायजा लेते हुए त्वरित संयुक्त कार्यवाही करते हुए ग्राम मरकाड़ाड के धाजागिरी में कोयले के अवैध उत्खनन के लिए जगह-जगह खोदे गये गढ्ढे को जेसीबी से मिटटी डलवाकर पटवाकर बंद कराया गया। कार्यवाही के दौरान राजपुर तहसीलदार सुरेन्द्र पैकरा थाना प्रभारी  अमित गुप्ता व रेंजर महाजन लाल साहू एवं अन्य स्टाप कार्यवाही में शामिल रहे।