दोरनापाल -अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी करते हुये 01 आरोपी को दोरनापाल पुलिस ने किया गिरफ्तार




*थाना दोरनापाल क्षेत्रान्तर्गत मोटर सायकल से अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करते हुये 01 आरोपी गिरफ्तार*
दोरनापाल -जिला सुकमा में वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में मादक पदार्थों की तस्करी के रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत मुखबिर की सूचना पर दिनांक 08.08.2021 को थाना दोरनापाल से सउनि . पदमा कच्छ के हमराह स्टाफ द्वारा पोड़िया पुलिया ( शबरी नदी ) पर मोबाईल चेक पोस्ट के दौरान लगभग 12:00 बजे मुखबिर के बताये अनुसार 01 व्यक्ति मोटर सायकल होण्डा साईन कमांक OD - 30-7419 से पोड़िया ( ओडिशा ) की ओर से दोरनापाल आ रहा था , जिसे मौके पर रोक कर चेकिंग करने पर वाहन के पीछे बंधे 01 पीले रंग के प्लास्टिक बोरी के अंदर 03 पैकेट टेप से लपटा हुआ मादक पदार्थ ( गांजा ) वजनी 10 किलोग्राम बरामद किया गया । मोटर सायकल चालक आरोपी का नाम पूछने अपना नाम महेश्वर बैग पिता सुबोध बैग उम्र 38 वर्ष निवासी एम . व्ही . 117 बापनपल्ली , जिला मलकानगिरी ( ओडिशा ) का होना बताया । मौके पर वैधानिक कार्यवाही कर उपर्युक्त कृत्य पर महेश्वर बैग के विरूद्ध थाना दोरनापाल में अप.क. 19/2021 धारा 20 ( ख ) पंजीबद्ध किया गया । उक्त आरोपी को दिनांक 08.08.2021 विधिवत् गिरफ्तार कर आज दिनांक 09.08 . 2021 को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर न्यायिक रिमाण्ड में जेल भेजा गया ।