राष्ट्रीय लोक अदालत में पीड़ित ,पक्षकारों को मिला न्याय निराकृत हुए सैकड़ों प्रकरण




बलरामपुर - जिले के वाड्रफनगर में राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर जन सरोकार पीड़ित ,पक्षकारों को मिले सुलभ न्याय को लेकर जिला विधिक प्राधिकरण बलरामपुर- रामानुजगंज के अध्यक्ष एवं माननीय जिला न्यायाधीश सिराजुद्दीन कुरैशी के कुशल मार्गदर्शन एवं प्रथम श्रेणी न्यायिक मजिस्ट्रेट वाड्रफनगर आलोक कुमार अग्रवाल के नेतृत्व में ब्लॉक स्तरीय सभी विभाग प्रमुखों के अधिकारियों एवं संचालित संस्थानों के प्रमुखों के द्वारा राष्ट्रीय लोक अदालत में स्टॉल लगाकर विधिक साक्षरता एवं विधिक सहायता आमजनों को पहुंचाई गई
इस दौरान प्रथम श्रेणी न्यायिक मजिस्ट्रेट आलोक कुमार अग्रवाल ने ग्रामीण अंचल की पक्षकारों को न्याय के साथ साथ न्यायपालिका के द्वारा दी जा रही नालसा एवं खालसा के महत्व को भी विशेष प्रकाश डाला गया जिसका मूल्य उद्देश्य भारत देश के निवासियों को अधिक से अधिक विधिक सहायता एवं सुलभ न्याय मिल सके, वाड्रफनगर में पहली बार इस तरह के आयोजन से ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों में न्याय के प्रति विश्वास बढ़ी है वहीं न्यायधीश ने इस राष्ट्रीय लोक अदालत को जन -जन तक पहुंचाने के लिए अधिवक्ताओं ,अधिकारी- कर्मचारियों एवं मीडियाकर्मियों से रूबरू होकर जन जागरूकता पहुंचाने के कार्य को अंजाम तक पहुंचाया है ।
इस दौरान वाड्रफनगर एसडीएम दीपक निकुंज, एसडीओ फॉरेस्ट अनिल सिंह पैकरा ,तहसीलदार सुरेंद्र पैकरा, नायब तहसीलदार विष्णु प्रसाद गुप्ता, नगर पंचायत से राजीव रंजन श्रीवास्तव , सुधीर श्रीवास , रामप्रसाद कुशवाहा , मंगल सिंह मरकाम , सावंत चौबे , संतोष ठाकुर , उपेन्द्र सिंह बघेल , दीपक दुबे सहित पूरी नप की टीम वाड्रफनगर ,बिजली विभाग के साथ-साथ बैंक के प्रबंधक व न्याय पालिका जुड़े सभी विभागों ने स्टॉल लगाया एवं बैंक से जुड़े कर्ज संबंधित प्रकरणों की सुनवाई की गई वहीं विद्युत विभाग के बिजली बकाया के प्रकरणों की सुनवाई कोई साथी नगर पालिका नगर पंचायत क्षेत्र के नगर वासियों के से नगर पंचायत के कर वसूली के प्रकारों का भी निराकरण किया गया वहीं स्वास्थ्य विभाग ने भी इस राष्ट्रीय लोक अदालत में अपना स्टॉल लगाकर आम जनों के स्वास्थ्य चेकअप के कार्यों को अंजाम तक पहुंचाया न्यायाधीश के इस पहल की चारों और आम जनों में चर्चा है कि पहली बार किसी न्यायाधीश के द्वारा इस तरह की व्यवस्था जन आकांक्षाओं को पूर्ति करने के लिए लगाई गई है जहां पर शिक्षा स्वास्थ्य के साथ राजस्व वन नगर ग्राम हर तरह के प्रकरणों की सुनवाई एक ही मंच के नीचे की जा रही है ।