आजादी के 75 वर्षों बाद भी ग्राम  बोदलीमें जीवन बदहाल,कांग्रेस और भाजपा का कथन जय हो हाईकमान ... भाड़ में जाए बस्तर में विकास की मांग  - नवनीत चांद 

आजादी के 75 वर्षों बाद भी ग्राम  बोदलीमें जीवन बदहाल,कांग्रेस और भाजपा का कथन जय हो हाईकमान ... भाड़ में जाए बस्तर में विकास की मांग  - नवनीत चांद 
आजादी के 75 वर्षों बाद भी ग्राम  बोदलीमें जीवन बदहाल,कांग्रेस और भाजपा का कथन जय हो हाईकमान ... भाड़ में जाए बस्तर में विकास की मांग  - नवनीत चांद 

आजादी के 75 वर्षों बाद भी ग्राम  बोदलीमें जीवन बदहाल,कांग्रेस और भाजपा का कथन जय हो हाईकमान ... भाड़ में जाए बस्तर में विकास की मांग  - नवनीत चांद 

लोहंडीगुड़ा ब्लॉक के नक्सल प्रभावित दूरस्थ  ग्राम बोदली पहुंची जनता कॉग्रेस एवं  मुक्तिमोर्चा

विजयवाड़ा में बंधक पांच ग्रामीणों को छुड़ाने सौंपा ज्ञापन

जगदलपुर । आजादी की 75 वर्ष के बाद भी विकास के नाम पर किस तरह चुने हुए जनप्रतिनिधि और जिम्मेदार लोग केवल अपना उल्लू साध रहे हैं  लोहंडीगुड़ा ब्लॉक के आखिरी छोर में स्थित ग्राम बोदरली में व्याप्त समस्याओं के बीच कठिन परिस्थितियों में जी रहे वहां के लोगों को देखकर समझा जा  जा सकता है ,खुद को जनता के हितैषी बताने वाले नेताओं और जिम्मेदार लोगो के पास इतना समय कहां है जो विकास के धारा से निकाल कर फेंक दिए गए।

इस ग्राम बोड़ली के जनता का दुख सुख जाने इसीलिए लिए जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़  जे एवं बस्तर अधिकार मुक्ति मोर्चा प्रमुख संयोजक नवनीत  चांद के नेतृत्व में जिले सहित विधानसभा के सभी पदाधिकारियों की उपस्थिति में लोहंडीगुड़ा ब्लॉक के आखिरी छोर में स्थित ग्राम बोदली के ग्रामीणों से मुलाकात किया गया  एवं वह रहने वाले ग्रामीणों से जनता कांग्रेसियों मुक्ति मोर्चा ने चर्चा किया और उनके सुख दुख को जाना  तथा ग्रामवासियों के समस्याओं के निदान तथा ग्राम बोदली के 5 ग्रामीणों को आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में ठेकेदारों के चंगुल से छुड़ाने के लिए   जिला कलेक्टर को ग्रामीणों एवं पार्टी के साथ मुक्तिमोर्चा के सभी पदाधिकारियों के साथ ज्ञापन सौपा गया जिसे लेकर कलेक्टर द्वारा आश्वासन दिया गया है की यथासंभव समस्याओं के निदान हेतु प्रयास किया जाएगा। 

उक्त जानकारी देते हुए जनता कांग्रेस जे के जिला अध्यक्ष एवं बस्तर अधिकार मुक्ति मोर्चा के प्रमुख संयोजक नवनीत चांद ने वर्तमान में जनता के चुने प्रतिनिधियों के साथ जिम्मेदार प्रशासन  पर सवाल उठाते हुए कहा कि --  सांसद, विधायक यहां तक सरकार कह रही है कि विकास तो आखरी छोर तक पहुंच रही है पर सच्चाई कौन जानता है, किसी ने आकर यहां देखा और किसको पड़ी है दलाल ठेकेदार लोग ग्रामीणों के मुश्किलों का फायदा उठा रहे हैं ! सब सोए हुए हैं यही  कारण है कि जनता से यह नारा उभर कर आ रहा है -जय हो हाईकमान भाड़ में जाए बस्तर की विकास की मांग ?

नवनीत ने आगे कहा है कि इस गांव में  आजादी के 75 साल बाद भी आज तक  ना सीसी सड़क है ,ना स्वास्थ्य की सुविधाएं हैं ना  पीने को पानी है बस चारों तरफ बदहाल जिंदगी है ।सरकार जनता के चुने प्रतिनिधि मिलकर ना जाने कौन सा अपना खेल खेलने लगे हैं कि बस्तर में इस तरह के गांव उपेक्षित है ।

उन्होंने कहा कि इस गांव की समस्या को लेकर जनहित में ज्ञापन सौंपा गया है अगर जल्द ही इस तरह के बस्तर के उपेक्षित गांव की अनदेखी होती रही समस्याओं का हल नहीं हुआ तो उनकी पार्टी और मुक्ति मोर्चा बस्तर के सभी पिछड़े हुए इस तरह के गांव को लेकर गांव की समस्याओं को लेकर सड़क में उतरेगी जोरदार ढंग से अपनी बात कहेगी और जनता के हक के लिए हर स्तर पर लड़ेगी।

इस दौरान बस्तर अधिकार मुक्ति मोर्चा व जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के पदाधिकारियों के रूप मेंजिलाध्यक्ष भरत कश्यप, संभागीय अध्यक्ष युवा संतोष सिंह,नकुल कश्यप, सुखराम मण्डावी, सदरू कश्यप, बिजलू कश्यप, रामधर नेताम, पांडे कश्यप, सोनसिंग मण्डावी, कमलु मण्डावी, बालसाय कश्यप, प्रदीप कड़मी, रघुनाथ मण्डावी, मैनू मण्डावी, रामु सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित थे।