विधायक ने किया घटुला पंडरवाही पोड़ागांव में विभिन्न कार्यों का भुमिपूजन.....

विधायक ने किया  घटुला पंडरवाही पोड़ागांव में विभिन्न कार्यों का भुमिपूजन.....
विधायक ने किया घटुला पंडरवाही पोड़ागांव में विभिन्न कार्यों का भुमिपूजन.....

मनीष सेन 

नगरी सिहावा घटूला, पांडर वही, पोड़ागांव में सिहावा विधयाक डॉ. लक्ष्मी ध्रुव जी ने लाखो रुपए का विभिन्न निर्माण कार्यो के स्वगत के साथ भुमिपूजन किया जिसमें ग्राम घटुला के आश्रित ग्राम पांडरवहीं में समुदायिक भवन लागत लगभग 6 लाख रुपए , मुरहा घर से खेत तक पक्की नाली निर्माण लागत लगभग 5 लाख 41 हजार रु ग्राम घटूला में सीसी रोड निर्माण अर्जुन नागवंशी घर से नरेंद्र टेलर घर तक 5 लाख 20 हजार के साथ ही आदिवासी ध्रुव गोड़ समाज उपक्षेत्र पोड़ागांव समाज भवन में लगभग लागत 7 लाख रुपए के निर्माण कार्यों के लिए भूमि पूजन किया गया निश्चित ही इन निर्माण कार्यों से गांव में प्रगति की लहर बह रही है इसी तरह निरंतर क्षेत्र के विधायक डॉ लक्ष्मी ध्रुव के द्वारा क्षेत्र के पिछड़े से पिछड़े गांव में पहुंचकर गांव वालों से रूबरू होकर गांव के आवश्यकता के अनुसार विभिन्न मांगों को निर्माण कार्य के लिए स्वीकृत कराया जा रहा है जिससे विधायक महोदय का क्षेत्र में विकास कार्य के लिए पहचान बनती जा रही है इस कार्यक्रम में विशेष रूप से कैलाश नाथ प्रजापति ब्लॉक अध्यक्ष बेलरगांव , अख्तर खान विधायक प्रतिनिधि बेलरगांव, सरपंच संघ अध्यक्ष राजू सोम,उमेश देव जनपद सदस्य, कविता पावर जनपद सदस्य नगरी यतींद्र विशेषन, सरपंच पोड़ागांव वेदराम साहू, आस्करण पटेल, राजेन्द्र ठाकुर, दुर्गेश कश्यप निर्मल पटेल, केदर नाथ मण्डवी, एवं ग्रामीण जन की उपस्थिति में संपन्न हुआ