माहरा समाज बस्तर संभाग के द्वारा कुम्ड़ाकोट आमागुड़ा में जगतु माहरा का स्मृति दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया......

माहरा समाज बस्तर संभाग के द्वारा कुम्ड़ाकोट आमागुड़ा में जगतु माहरा का स्मृति दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया......
माहरा समाज बस्तर संभाग के द्वारा कुम्ड़ाकोट आमागुड़ा में जगतु माहरा का स्मृति दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया......

आज दिनांक 13.03.23 दिन सोमवार को माहरा समाज बस्तर संभाग के द्वारा कुम्ड़ाकोट आमागुड़ा में जगतु माहरा का स्मृति दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया।

कार्यक्रम का प्रांरभ जगतु माहरा के फोटोचित्र की पूजा,मा दंतेश्वरी की पूजा माटी पूजा करके प्रारभ किया गया।

जगदलपुर। इसके पश्चात समाज के द्वारा भव्य बाईक रैली जगदलपुर के सभी चौक चौराहो से होकर वापस सभा स्थल पर आकर समाप्त हुई। इसके पश्चात सभा का आयोजन किया गया जिसमे सर्व समाज के प्रमुखो, राजाराम तोडेम,बलदेव मौर्य,दशरथ कश्यप,नील कुमार बद्येल, एवं माहरा महरा समाज के छ०ग०के प्रदेश उपाध्यक्ष एस आर बद्येल उपस्थित थे।

साथ ही माहरा समाज के संभागीय कार्यकारणी से अघ्यक्ष विनय सोना,संरक्षक बिचेम पोन्दी,संयोजक राजेन्द्र बद्येल,महासचिव बबूल नाग, उपाध्यक्ष फूलसीग बद्येल,उपाघ्यक्ष प्रेम चालकी,उपाध्यक्ष समलू भैसवार,
संस्कृति प्रकोष्ठ अध्यक्ष,मंगलू कश्यप,जिला अध्यक्ष संतोष कश्यप, सुकमा जिला अघ्यक्ष महादेव कश्यप,ज्ञानेश्वर पेद्दी पीसा राजेन्द्र
,समाज सेवी भरत चालकी कन्हैया सोना राजू बद्येल,भुवनेथ्वर नाग,लिबरु,होन्ड़ा,गणेश नाग।

युवा प्रभाग अध्यक्ष धीरुनाग,संरक्षक गोपाल नाग,युवा प्रभाग जिला अध्यक्ष  ड़िकेश नाग, ब्लाक अध्यक्ष बलराम बेसरा ,सम्भीय सचिव आर के नागेश ,सुजीत नागेश,सम्पत कश्यप और पुजारी अभिषेक,आदर्श,विमल
और समाज के वरिष्ठजन माताए एवं बहने उपस्थित थे।