अटल युवा समिति जीरमपाल के तत्वाधान में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ भव्य समापन




अटल युवा समिति जीरमपाल के तत्वाधान में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन मै मुख्यअतिथि के रूप मे पहुंचे सुकमा रामराजा व भाजपा नेता मनोज देव जी एवं भाजपा नेता हूंगाराम मरकाम जी,मान. सोयम मुका दिलीप पेद्दी जी,माड़े बारसे, दिपिका सोरी , बारसे माडे जी, संजय सोढी, विनोद बैस जी, गौरव राठौड़ ।
सुकमा : 2 मार्च को सुकमा जिले के ग्राम पंचायत जिरमपाल में अटल युवा समिति के द्वारा अयोजित क्रिकेट टुर्नामेंट मे 24 टीमों ने भाग लिया था । जिसमें फायनल मैच गोलाबेकुर व माडभाटा टीम के बिच खेला गया । 10 ओवरो का मैच मे माडभाटा टीम ने गोलाबेकुर टीम को हरा कर फाईनल मे शानदार विजय हासिल की । टुर्नामेंट के फाईनल मुकाबला देखने हजारों लोग पहुंचे थे ग्राम पंचायत जिरमपाल में भाजपा नेता श्री दिलीप पेद्दी के मार्गदर्शन मे अटल युवा समिति के द्वारा यह टुर्नामेंट का अयोजन कराया गया था ।
फाईनल मैच जीतने के बाद माडभाटा की टीम के खिलाड़ियों को फूल माला से स्वागत कर प्रथम पुरस्कार के रूप मे 22000 रूपये नगद पुरस्कृत किया गया एवं उप विजेता रही गोलाबेकुर को द्वतीय पुरस्कार के रूप मे 11000 रूपये नगद पुरस्कृत भाजपा नेताओं ने किया ।
इस क्रिकेट टुर्नामेंट के समापन मे मुख्य अतिथि के रूप मे भाजपा के वरिष्ठ नेता श्री मनोज देव जी (सुकमा राजा) पहुंचे व विशिष्ठ अथिति के रुप मे हूंगाराम मरकाम जी (भाजपा जिला अध्यक्ष) भाजपा नेता सोयम मुका जी, दिलीप पेद्दी जी, दीपिका सोरी जी, माडे बारसे जी, संजय सोढी जी, विनोद बैस जी, गौरव राठौड जी पहुंचे थे ।
मुख्य अथिति रामराजा व भाजपा नेता श्री मनोज देव जी व विशिष्ट अथितियों का ऐतिहासिक स्वागत करते हुए ग्राम पंचायत जीरमपाल के भाजपा कार्यकर्ताओं व ग्रामीणों ने सभी नेताओं को फूल मालाओं से स्वागत कर श्री मनोज देव जी को फूलो से सजी फालकी (कुर्सी ) मे बैठाकर स्वागत स्थल से 200 मिटर दूर क्रिकेट ग्राउन्ड तक डोल नगाड़े, बैंड बाजे के साथ कंधे पर उठा कर मंच तक लाया गया । इस पूरे कार्यक्रम मे प्रमुखरूप से भीमा कवासी जी, लखमूराम बघेल जी, खेमलाल सिंहा, उपेंद्र नायक, गोनेल शंकर राव, राजेंद्र बघेल, अशोक कोडी जी, हूंगा सोढी, अजय कोडी, सोनू नेताम, हरिश कवासी, हरिश्चंद्र कवासी, योगेश पेद्दी, परसादी यादव, सोमारू यादव, जामधर यादव, महाजन यादव, कृष्ण कश्यप, राजबाब, रवि नागुल, समीर नागुल, सुनील कोडी, हेमन्त, मडकामी माडा, वेट्टी जोगा,पोडीयम भीमे, रामकुमार कोडी, राजमन बारसे एवं अन्य उपस्थित रहे