एक दिवसीय कृत्रिम गर्भाधान के उपर प्रत्यास्मरण प्रशिक्षण वाड्रफनगर में संपन्न




बलरामपुर जिले के उपसंचालक पशु चिकित्सा सेवाए, जिला बलरामपुर- रामानुजगंज के मार्गदर्शन एक दिवसीय कृत्रिम गर्भाधान के उपर प्रत्यास्मरण प्रशिक्षण वाड्रफनगर में संपन्न हुआ ।
राष्ट्रीय गोकुल मिशन अंतर्गत वर्ष 2018-19 के उपघटक ट्रेनिंग ऑफ ट्रेनर अंतर्गत पशु चिकित्सा अधिकारी, डॉक्टर देवेन्द्र यादव के द्वारा विकास खण्ड स्तरीय VAS / AVFO/PAIW/मैत्री/ गौसेवक को हैंड्स ऑन ट्रेनिंग पशु चिकित्सालय वाड्रफनगर में दिया गया । कृत्रिम गर्भाधान में ए. आई. गन द्वारा हिमीकृत वीर्य द्रवीकरण के उपरांत मदकालीन मादा पशु के गर्भाशय में प्रतिस्थापित किया जाता है | कृत्रिम गर्भाधान से नस्ल की सुधार तथा दुग्ध उत्पादन में बढोतरी होती है | कृत्रिम गर्भाधान की सफलता का आधार, मादा पशु के गर्मी का लक्षण, कृत्रिम गर्भाधान कब और कैसे करे, कृत्रिम गर्भाधान के दौरान सावधानिया कृत्रिम गर्भाधान में उपयोगी उपकरण एवं उनका रख रखाव, कृत्रिम + गर्भाधान के पूर्व की तैयारी का विस्तृत एवं प्रायोगिक रूप से करके दिखाया गया प्रत्यास्मरण प्रशिक्षण से कौशल विकास में निरंतर वृद्धि होती है ।